SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सुहअसुह भावजुत्ता पुण्णं पावं हवंति खलु जीवा । शुभ-परिणामों से युक्त जीव पुण्य रूप होता है और अशुभ-परिणामों से युक्त जीव पाप रूप होता है । -द्रव्यसंग्रह (३८/१५८) पुण्णं मोक्ख गमण विग्घाय हवति । परमार्थ-दृष्टि से पुण्य भी मोक्ष-प्राप्ति में बाधक है । -निशीथ-चूर्णि ( ३३२६) रागो जस्स पसत्थो, अणुकंपासंसिदो य परिणामो । चित्तम्हि णस्थि कलुसं, पुणं जीवस्स आसबदि । जिसका राग प्रशस्त है, हृदय में अनुकम्पा की वृत्ति है और मन में कलुषभाव नहीं है, उस आत्मा को पुण्य की प्राप्ति होती है । -पंचास्तिकाय ( १३५) इह लोगे सुचिन्ना कम्मा परलोगे सुहफल विवाग संजुत्ता भवंति । ____ इस जीवन में किये हुए सत्कर्म इस लोक में और परलोक में भी सुखदायी होते हैं। -स्थानांग (४/२) मं पुणु पुण्णई, भल्लाई, णाणिय ताई भणंति । जीवहं रजई देवि लहु, दुक्खई जाई जणंति ।। वह (पापानुबन्धी ) पुण्य भी किसी काम का नहीं जो मनुष्य को राज्यसुख देकर उसमें आसक्ति उत्पन्न करा देता है, जिसके कारण ( पुण्य क्षीण हो जाने पर) शीघ्र ही वह नरक आदि गतियों के दुःखों को प्राप्त हो जाता है। -परमात्मप्रकाश ( २/५७) पुण्य-पाप सुचिण्णा कम्मा, सुचिण्णफला भवंति । दुधिण्णा कम्मा, दुधिण्णफत्ता भवंति ॥ [ १६६ ___Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy