SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 128
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चारित्र में विशेष रूप से स्थिर होता है। वे धन्य हैं जो जीवन-पर्यन्त गुरुकुलवास नहीं छोड़ते। -बृहत्कल्पभाष्य (५७१३) जस्स गुरुम्मि न भती, न य बहुमाणो न गउरवं न भयं । न वि लज्जा न वि नेहो, गुरुकुलवासेण किं तस्स ? जिसमें गुरु के प्रति न भक्ति है, न बहुमान है, न गौरव है, न भय है-न अनुशासन है, न लज्जा है और न ही स्नेह है, उसका गुरुकुल में रहने का क्या अर्थ है ? ----उपदेशमाला (७५) गृहलक्ष्मी परघरगमणालसिणी परपुरिसधिलोयणे य जच्चंधा । परआलावे बहिरा घरस्स लच्छी, न सा घरिणी॥ जो दूसरे के घर जाने के लिए आलस करनेवाली बन जाती है और जो परायी बात के लिए बहरी हो जाती है, वह घर की लक्ष्मी है, गृहिणी नहीं । -वज्जालग्ग (४८/२) चतुभंगी चत्तारि पुरिसजायारूवेणाम एगे जहइ णो धम्म, धम्मेणाम एगे जहइणो रुवं । एगे रूवे वि जहइ धम्मपि, एगे णो रुवं जहइ णोधम्म । चार प्रकार के पुरुष हैं-कुछ पुरुष वेष छोड़ देते हैं, किन्तु धर्म नहीं छोड़ते। कुछ धर्म छोड़ देते हैं; किन्तु वेष नहीं छोड़ते। कुछ वेष भी छोड़ देते हैं और धर्म भी। कुछ ऐसे होते हैं जो न वेष छोड़ते हैं और न धर्म । -व्यवहारसूत्र (१०) १०८ } Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy