SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 527
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ राज्य क्षेत्र की दृष्टि से अंतःपुर के दो प्रकार हैं- स्वस्थानराजभवनस्थित अंत:पुर और परस्थान - वसंतोत्सव आदि के समय उद्यानिकागत अंतःपुर । अंतःपुर में पांच प्रकार के रक्षक राजा द्वारा नियुक्त किए जाते थे१. दंडरक्षक - हाथ में दण्ड धारण किए हुए अंत:पुर की रक्षा करने वाला । राजा की आज्ञा से स्त्री अथवा पुरुष को अंतःपुर में प्रवेश दिलाने और बाहर लाने का कार्य करने वाला । २. द्वारपाल - अंतःपुर के द्वार पर स्थित होकर रक्षा करने वाला । ३. वर्षधर (कृतनपुंसकविशेष) । बद्धित और चिप्पित इसी के दो प्रकार हैं। ये अंतःपुर के भीतर रहकर रक्षा कार्य करते थे। ४. कंचुकी - राजा की आज्ञप्ति को अंतःपुर तक और अंत:पुर की आज्ञप्ति को राजा तक पहुंचाने वाला प्रतिहारी । ५. महत्तरक—इसके कार्य हैं- रानियों को राजा के पास ले जाना, उनके क्रोध को शांत करना और क्रोध के कारणों को राजा को बताना आदि। (महत्तरिका राहस्यिकी परिषद्-द्र परिषद्) ७. छह प्रकार की शालाएं रण्णो इमाई छद्दोसाययणाईतं जहा- कोट्ठागारसालाणि वा भंडागारसालाणि वा पाणसालाणि वा खीरसालाणि वा गंजसालाणि वा महाणससालाणि वा । (नि९/७) राजकुल में खाद्यसंबंधी छह शालाएं होती थीं१. कोष्ठागारशाला - धान्य रखने का स्थान । २. भांडागारशाला -- सोने, चांदी आदि के बर्तनों का स्थान । ३. पानशाला - पानी, सुरा आदि रखने का स्थान । ४. क्षीरशाला- दूध, दही आदि की शाला । ५. गंजशाला - धान्य कूटने का स्थान । ६. महानसशाला - रसोईघर, पाकशाला । आगम विषय कोश - २ अतिधीण भत्तं करेति राया। रण्णाो कोति पाहुणगो आगतो तस्स भत्तं आदेसभत्तं | आरोग्गसालाए वा विणावि आरोग्गसालाए जं गिलाणस्स दिज्जति तं गिलाणभत्तं । (नि ९/६ चू) Jain Education International ४८२ राजकुल में अनेक प्रकार के व्यक्तियों के लिए भोजन बनता था । यथा— द्वारपालभक्त, पशुभक्त, भृतकभक्त, बल (सेना) भक्त, दासभक्त, कांतारभक्त, दुर्भिक्षभक्त, द्रमकभक्त, ग्लानभक्त, बार्दलिकाभक्त और प्राघूर्णकभक्त । o ० कांतारभक्त - अटवीनिर्गत यात्रियों के लिए बनाया गया भोजन । • दुर्भिक्षभक्त - भयंकर दुष्काल होने पर राजा तथा अन्य धनाढ्य व्यक्तियों द्वारा बुभुक्षितों के लिए बनाया गया भोजन । ० द्रमकभक्त - दीन - गरीबों के लिए बना भोजन । • ग्लानभक्त - आरोग्यशाला में अथवा आरोग्यशाला के बिना भी सामान्यतः रोगी को दिया जाने वाला भोजन । • बार्दलिकाभक्त - सात दिनों तक वर्षा पड़ने पर राजा द्वारा भिक्षुओं के निमित्त बनाया गया भोजन । • प्राघूर्णकभक्त - आदेशभक्त, अपूर्व अतिथि अथवा राजा के मेहमान लिए कृत भोजन । (कान्तारभक्त - अटवी में मुनि के निर्वाह के लिए बनाया गया भोजन । प्राचीनकाल में मुनियों का गमनागमन सार्थवाहों के साथसाथ होता था। कभी वे अटवी में साधु पर दया लाकर उनके लिए भोजन बना देते थे। इसे कान्तारभक्त कहा जाता है। बार्दलिकाभक्त - आकाश में बादल छाए हुए हैं। वर्षा गिर रही है । ऐसे समय में भिक्षु भिक्षा के लिए नहीं जा सकते। यह सोचकर गृहस्थ उनके लिए विशेषतः भोजन का निर्माण करता है। यह बार्दलिकाभक्त कहलाता है। -स्था ९/६२ का टिप्पण) ९. राज्यकर स्थान साधु के प्रवेश के लिए दोषायतन हैं । ८. विभिन्न भक्त : कांतारभक्त, ग्लानभक्त आदि ......दोवारियभत्तं वा पसुभत्तं वा भयगभत्तं वा बलभत्तं वा कयगभत्तं वा कंतारभत्तं वा दुब्भिक्खभत्तं वा दमगभत्तं वा गिलाणभत्तं वा बद्दलियाभत्तं वा पाहुणभत्तं वा ॥ .....''सत्ताहवद्दले पडते भत्तं करेति राया, अपुव्वाणं वा ० सामान ॥ (व्यभा ४५५) ......वीसतिभागं सुकं " ....राया दस भागमेत्तसंतुट्ठो । (व्यभा ९२७) गम्यः शास्त्रप्रसिद्धानामष्टादशानां कराणामिति ग्रामः । (व्यभा ९३६ की वृ) (बृभा १०८९) जाने वाले पर बीस प्रतिशत चुंगीकर लगता था । नत्थेत्थ करो नगरं For Private & Personal Use Only ...... [**"*" www.jainelibrary.org
SR No.016049
Book TitleBhikshu Agam Visjay kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalprajna, Siddhpragna
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2005
Total Pages732
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy