SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 229
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन आगम : वनस्पति कोश 209 रहते हैं। फल २.५ से ३.८ से.मी. आयताकार या अर्थ चिल्ली शाक हो सकता है। पाठान्तर में चिल्ला शब्द दीर्घवृत्ताभ, चिकना, लम्बाई में धारीदार एवं नोकदार है जो चिल्लीशाक का वाचक है। इसलिए यहां चिल्ला होता है। शब्द ग्रहण कर रहे हैं। चिल्ला (चिल्ली) चिल्लीशाक बडाबथुआ चिल्ली-स्त्री०। लोध, चिल्लीशाक (शालिग्रामौषधशब्दसागर पृ०६३) इन पौधों की कोमल शाखाओं के बीच तथा कलियों में से जाड़े के दिनों में हरियाली लिए हुए किंचित् पीले रंग का गोंद निकलता है। उसी को डीकामाली कहते हैं। इसकी छाल से गोंद नहीं निकलता। शुद्धडीकामाली में बिलार के मूत्र जैसी गंध आती है तथा वह कुछ आर्द्र एवं चमकीला रहता है और उसके चूर्ण बनाने में कठिनाई होती है। (भाव०नि० हरीतक्यादिवर्ग०पृ०५५) ___ वसंतऋतु में इस वृक्ष से बिल्ली के मूत्र के समान दर्गन्ध आती है। (धन्च० वनौषधि विशेषांक भाग ३ पृ०२८०) बिल्ली बिल्ली ( ) भ०.२०।२० प०१/४४/१ विमर्श-प्रस्तुत प्रकरण (प्रज्ञापना १/४४/१) में बिल्ली शब्द हरितवर्ग के अन्तर्गत है। बिल्लीशाक का वाचक नहीं है। बिल्ली की छाया चिल्ली करें तो उसका चिल्लीशाक के पर्यायवाची नाम चिल्लिकाकृति रक्ताभं, यवशाकं महददलम्। प्रायशो यव मध्येऽथ, चिल्ली स्याद् गौरवास्तुकः ।।६२६ ।। पतंग के आकार का बड़े पत्तों वाला एवं रक्ताभ शाक, जौ के खेतों में होता है, वह यवशाक तथा जो श्वेतवर्ण का होता है वह चिल्लीशाक कहलाता है। (कैयदेवनि० ओषधिवर्ग०पृ०११४) अन्य भाषाओं में नाम हि०-बथुआ, चिल्लीशाक । म०-चाकवत, चिविल । गु०-टांको, चीला, बथवो । बं०-बेतोशाक । अंOWhite goose foot (ह्वाइट गूज फूट)। ले०-Chenopodium Album (चेनोपोडियम एल्बम) Chenopodium olidum Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016039
Book TitleJain Agam Vanaspati kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreechandmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1996
Total Pages370
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy