SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 407
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २९० ) अर्थात् जिन जीवों का संसार परिभ्रमणकाल अर्द्धपुद्गलपरावर्तन से कुछ कम शेष रह गया है, वे 'शुक्लपाक्षिक' कहलाते हैं । इससे अधिककाल तक जिन जीवों का संसार में परिभ्रमण करना शेष रह गया है वे 'कृष्णपाक्षिक' कहलाते हैं । जिन नारकियों में उत्पन्न हुए अभी एक ही समय हुआ है उन्हें अनन्तरोपपन्नक कहते हैं। और जिनको उत्पन्न हुए दो, तीन आदि समय हो गये हैं उन्हें परंपरोपन्नक कहते हैं । किसी एक विश्रित क्षेत्र में प्रथम समय में रहे हुए जीवों को अनन्तरावगाढ़ कहते हैं और विवक्षित क्षेत्र में द्वितीयादि समय में रहे हुए जीवों को परंपरावगाढ़ कहते हैं । आहार ग्रहण करने में जिन्हें प्रथम समय हुआ है उन्हें अनन्तराहारक और द्वितीयदि समय हुआ है उन्हें परंपराहारक कहते हैं । जिन जीवों को पर्याप्त हुए प्रथम समय ही हुआ है उन्हें अनन्तर पर्याप्तक और जिनको पर्याप्त हुए द्वितीयादि समय हो गये हैं उन्हें परंपर- पर्याप्तक कहते हैं । जिन जीवों का वही अन्तिम नारकभव है रहे हुए हैं उन्हें चरम नैरयिक कहते हैं और कहते हैं । अथवा जो नारकभव में अन्तिम समय में इससे विपरीत को 'अचरम' नारकी -२ सक्करप्पभाए णं भंते ! पुढवीए केवतिया निरयावास सयसहस्सा पण्णत्ता ? गोयमा ! पणवीसं निरयावास सय सहस्सा पण्णत्ता । ते भंते कि संखेज्जवित्थडा ? असंखेज्जवित्थडा ? एवं जहा रयणप्पभाए तहा सक्करप्पभाए वि, नवरं असण्णी तिसु वि गमएसु न भण्णंति, सेसं तं चेव । वालुयप्पभाए णं पुच्छा 1 गोयमा ! पनरस निरयावासस्यसहस्सा पण्णत्ता, सेसं जहा सक्करप्पभाए, नाणत्तं लेसासु, जहा पढमसए । पंकष्पभाए णं पुच्छा । गोयमा ! दस निरयावासस्यसहस्सा पण्णत्ता, एवं जहा सक्करष्पभाए, नवरं ओहिनाणी, ओहिदंसणी य न उब्वट्टति, सेसं तं चेव । धूमभाए णं पुच्छा । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016029
Book TitleYoga kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1996
Total Pages478
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy