SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 315
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १९८ ) टीका-मिच्छादिट्ठि-असंजदसम्मादिट्टीणो देवा णेरइया वा मण- वचिजोगे द्विदा कायजोगिणो जादा । सव्वुक्कस्समंतो- मुहुत्तमच्छिय अण्णजोगिणो जादा । लद्धमंतोमुहुत्तं । सास सम्मादिट्ठी ओघं । - षट्० खण्ड ० १ । ५ । सू १९९ । ४ । पृष्ठ ० ४२६ टीका - णाणाजीव पडुच्च जहणेण एगसमओ, उक्कस्सेण पलिदोवमस्स असंखेज्जदिभागो, एगजीवं पडुच्च जहण्णेण एगसमओ, उक्कस्सेण छ आवलियाओ, इच्चे देहि ओधसासणादो भेदाभावा । सम्मामिच्छादिट्टीणं मणजोगिभंगो । - षट्० खण्ड ० १ । ५ । प्तू २०० । पु ४ । पृष्ठ ० ४२६ टीका - णाणाजीवं पडुच्च जहण्णेण एयसमओ, उक्कस्सेण पलिदोवमस्स असंखेज्जदिभागो, एगजीवं पडुच्च जहण्णेण एगो समओ, उक्कस्सेण अंतोमुहुत्तमिच्चेएग मणजोगिसम्मामिच्छादिट्ठीहिंतो वेउब्विय कायजोगिसम्मामिच्छादिट्ठीणं विसेसाभावा । Jain Education International वैकिकाययोगियों में मिथ्यादृष्टि और असंयतसम्यग्दृष्टि जीव नाना जीवों की अपेक्षा सर्वकाल होते हैं । १९६ । क्योंकि, सभी कालों में वैक्रियिककाययोगवाले मिथ्यादृष्टि और असंयतसम्यग्दृष्टि जीवों की परम्परा के विच्छेद का अभाव है । एक जीव की अपेक्षा उक्त जीवों का जघन्यकाल एक समय है । १९७ । जैसे कोई एक मिथ्यादृष्टि जीव मनोयोग अथवा वचनयोग में विद्यमान था । वह उस योग के काल के क्षय हो जाने से वैक्रियिककाययोगी हो गया । तब वह एक समय वैक्रियिककाययोग के साथ दृष्टिगोचर हुआ । द्वितीय समय में मरा और अन्य योग को प्राप्त हो गया । अथवा मरण के बिना सम्यग्मिथ्यादृष्टि या असंयतसम्यग्दृष्टि हो गया । अथवा सासादनसम्यग्दृष्टि या सम्यग्मिध्यादृष्टि या असंयतसम्यग्दृष्टि कोई जीव काययोग के काल में एक समय अवशेष रहने पर, मिथ्यादृष्टि हो गया और द्वितीय समय में अन्य योग को प्राप्त हुआ । इस प्रकार से एक समय लब्ध होता है । यहाँ पर व्याघात की अपेक्षा एक समय नहीं पाया जाता है, क्योंकि काययोग की अपेक्षा कथन हो रहा है ( व्याघात जो मनोयोग और वचनयोग में पाया जाता है ) । इसी प्रकार असंयतसम्यग्दृष्टि जीव के भी एक समय की प्ररूपणा तीन प्रकार से करनी चाहिए । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016029
Book TitleYoga kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1996
Total Pages478
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy