SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ | 24] स्मृतियों के वातायन से एवं सद्भावना के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे। अपने जीवन को उन्होंने अध्यापन कार्य से शुरू किया एवं निरन्तर प्रगति के पथ पर आरूढ़ होते हुए सदैव अग्रेषित होते रहे। ____ मैं डॉ. शेखरचंद्रजी जैन के यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ एवं जिनेन्द्र देव से यह प्रार्थना करता हूँ कि वे स्वस्थ शरीर के साथ समाज की एवं धर्म तथा संस्कृति की सेवा करते रहें। ___"डॉ. शेखरचंद्रजी जैन युग-युग तक जिये" यही मंगल कामना है। श्री बाबूलाल जैन पाटोदी (इन्दौर) gs જૈને એકતાના પ્રહરી જાણીતા સાહિત્યકાર શ્રી ડૉ. શેખરચન્દ્ર જૈને પોતાની કલમથી જૈન સમાજ માટે ઘણી ઉમદા કાર્યો કરેલ છે, સાથે સાથે મન, વચન અને કાયાથી પણ અવિરત સેવાઓ આપેલ છે. તેમાંથી જૈન સમાજની એકતા માટે અને સંપ્રદાયના ભેદ દૂર કરવા તેઓએ કરેલ પ્રયતો સરાહનીય છે. હજુ પણ તેઓશ્રી ઉત્તરોત્તર વધુ સુંદર સેવા જૈન-સમાજને આપતા રહે તેવી અમારી હાર્દિક શુભેચ્છાઓ । साथे आशीवा ५४वीमे छीमे. शहाणेन यु. महेता (महा) us उच्च कोटि के विद्वान एवं मुनि भक्त । हमें जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि प्रसिद्ध विद्वान एवं समाजसेवी डॉ. शेखरचन्द्रजी जैन को सम्मानित करने के लिए 'डॉ. शेखरचन्द्र जैन अभिनन्दन समिति' का गठन हुआ है और जिसकी अध्यक्षता आप कर रहे हैं। विद्वानों का ऋण हमेशा समाज पर रहता है और समाज हमेशा विद्वानों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापन करने को अपना कर्तव्य समझकर उसका निर्वाह करता रहता है। डॉ. शेखरचन्द्रजी जैन उच्चकोटि के विद्वान हैं और उन्होंने जैन समाज की अपनी प्रवचनों एवं लेखन के माध्यम से एवं जगह-जगह यात्रा करके जिनशासन की प्रभावना की है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, थोड़ी है। आपने विदेशों में भी यात्रा करके जैन धर्म की बहुत प्रभावना बढ़ाई है, जिसको हम कभी नहीं भुला सकते। आप मुनियों के अनन्य भक्त हैं। ___ इस ग्रन्थ के लिए गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती माताजी का आशीर्वाद प्राप्त है और इसके परामर्शदाता ब्र. रवीन्द्र कुमार जी जैन एवं पद्मश्री डॉ. कुमारपाल देसाईजी हैं, यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। आपने हमेशा अपने जीवन में महासभा को भी अपना भरपूर योगदान दिया है जिसकी हृदय से प्रशंसा करते हुए इनका आभार प्रकट करता हूँ। मैं 'श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा', 'श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा', 'श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन श्रुत संवर्धिनी महासभा' एवं 'श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला । महासभा की ओर से डॉ. शेखरचन्द्रजी जैन के दीर्घ जीवन की कामना करता हूँ। निर्मलकुमारजी जैन सेठी (अध्यक्ष- भा.दि. जैन महासभा. लखनऊ)
SR No.012084
Book TitleShekharchandra Jain Abhinandan Granth Smrutiyo ke Vatayan Se
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShekharchandra Jain Abhinandan Samiti
PublisherShekharchandra Jain Abhinandan Samiti
Publication Year2007
Total Pages580
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy