SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 125
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री राष्ट्रसंत शिरोमणि अभिनंदन ग्रंथ जिन शासन का यह महा होगा साधु सुशील । जिसके पावन योग की जले अमर कंदील | 17 || उजमबाई मातु हुई भावी से भयभीत । पिता ज्ञान श्रीचंद भी मोह सके ना जीत ।। 8 ।। प्राणों से प्रिय पुत्र को दे ममता भरपूर साधु संगति से रहे रखते दोनों दूर ||9|| पर विधि ने जो लिख दिया, वह तो महा यथार्थ । कुरुक्षेत्र से पूर्व तक समझ न पाया पार्थ ।।10।। होनहार होकर रहे, यह विधना की रीत । पूनमचंद ने जोडली साधु धर्म से प्रीत ।।11।। मन बरबस होने लगा दीक्षा को तैयार । परिजन को करना पड़ा इसको अंगीकार ।।12।। ज्योंही पूनमचंद का हुआ मार्ग प्रशस्त । दीवारें अज्ञान की त्योंही हो गई ध्वस्त ||13|| भीनमाल के परमतपी विजय जैन श्री हर्ष । उनको दीक्षित कर किया यश का ही उत्कर्ष ।।14।। हुए तभी से आप हेमेन्द्र विजय मुनिराज । पाकर गौरव में खिला पूरा जैन समाज ।।15।। वंदन अभिनंदन करें कोटि कोटि यशगान । धर्माराधन, त्याग, तप, ज्ञान-यज्ञ उपधान ||16|| कोटि कोटि वंदन करें लेकर श्रद्धाभाव । तेरे आशीर्वाद का होने न पाये अभाव ।।17।। सन्त शिरोमणि विजय हेमेन्द्र सूरीश्वरजी धन्य विजय हेमेन्द्र सूरीश्वरजी, धन्य आपका जीवन । वासन्ती वय में काया करदी, जैन धर्म को अर्पण || उन्नत भाल हिमालयसा, आंखों में ममता दिखती है । श्वेत केश राशि मुखपे, मानों रजतकणों सी लगती है ।। वाणी से मानो बरसे सुधा, भीगे भक्तों के तन और मन । धन्य विजय हेमेन्द्र सूरीश्वरजी, धन्य आपका जीवन ।।1।। भव्य ललाट, तेजस्वी मुख, भक्तों को सुख पहुंचाता है । एक बार जो दर्शन पावे, वो पुनः दर्शन को आता है ।। हे राष्ट्रसंत, हे सन्त शिरोमणि, अनुकरणीय आपका जीवन । -विट्ठलदास, 'निर्मोही, उज्जैन धन्य विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी, धन्य आपका जीवन ।।2।। हेमेन्द्र ज्योति हेमेन्द्र ज्योति 73 हेमेन्द्र ज्योति हेमेन्द्र ज्योति www.jalnelibrary
SR No.012063
Book TitleHemendra Jyoti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLekhendrashekharvijay, Tejsinh Gaud
PublisherAdinath Rajendra Jain Shwetambara Pedhi
Publication Year2006
Total Pages688
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size155 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy