SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 438
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ "अधिवेशन का आमंत्रण पत्र मिला । अधिवेशन का कार्य शांति से पूर्ण हो यह मैं चाहता हूं । इस अवसर परठोस कार्य करें।" -श्री उदयभानजी प्रेमचन्दजी, बम्बई "Best Wishes Adhiveshan Success" -श्री मांगीलालजी "किसान नेता", मंदसौर "आपनी आमंत्रण पत्रिका भली, अधिवेशन मां आवा माटे बहुत इच्छा हती, पण अनिवार्य संजोग अनुसार आवी शकेल नथी।" अधिवेशन नी दरेक रीते सफलता इच्छु छ अने जेजे कार्यवाही थाय ते दरेक रीते सफल नीबडे तेनी आशा राखं छु। -देसाई चन्द्रकांत केशवलाल, पालनपुर (गुजरात) दुःख एवं वेदना है इस मन को अधिवेशन में सम्मिलित न होने के कारण । यहीं से शुभकामनाएं एवं सदिच्छाएं है हमारी उस कार्यक्रम के लिए जो वहां सम्पन्न होने जा रहा है। गुरुदेव श्री राजेन्द्र के शुभाशीर्वाद से सब कार्य मंगलमय व सानन्द संपन्न हो ऐसी शुभकामनाएं हैं हमारी। -श्री मनोहर सुराना, नीमच-छावनी सफलता के लिए मेरी शुभ-कामनाएं स्वीकार करें। -श्री पन्नालाल लोढा, टांडा वार्षिक अधिवेशन होने के समाचारों से अवगत हुआ। मेरी अधिवेशन में सक्रिय भाग लेने की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन कार्याधिक्य होने की वजह से आने में असमर्थ हूँ। अधिवेशन को सफलता चाहता हूँ। -श्री बाबूलाल जैन, बड़ो सादड़ी (राजस्थान) “अनिवार्य कारणो ने लीधे हुँ आवीशकु तेम नथी, शुभ प्रसंग पू. गुरुदेव नी कृपा थी सफल नीवडो, परिषद् पोताना उद्देश्य ने लक्ष्यमा राखी मालवा, मारवाड़ अने गुजरातमां तेनो नाद जोर-शोर से रजु करशे तेवी प्रार्थना गुरुदेव प्रत्ये कर्क छ। -श्री पोपटलाल धरूं, थराद __"शुभ कार्यों की हम अनुमोदना करते हैं तथा अ. भा. श्री रा. जे. नवयुवक परिषद् के अधिवेशन के लिये शुभेच्छा दर्शाते हैं। समाज की उन्नति हो। -पंडित लालचन्द्र भगवान गांधी बड़ौदा ग्यारहवें परिषद्-अधिवेशन पर प्राप्त शुभ संदेश मुझे प्रसन्नता है कि आप अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् अधिवेशन आगामी दिनांक २९ और ३० मई, १९७७ को मनाने जा रहे हैं । मैं आपके इस अधिवेशन की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभ कामनाएं भेजता हूँ। -श्री बा. दा. जत्ती उपराष्ट्रपति, भारत, नई दिल्ली अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करने के लिए आपने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं अत्यन्त आभारी हूं। खेद है कि परिषद के इस समारोह में उपस्थित होना मेरे लिए संभव नहीं हो सकेगा। अधिवेशन और परिषद् की सफलता के लिए मेरी हार्दिक शुभ-कामनाएं स्वीकार करें। -श्री लालकृष्ण अडवानी सूचना और प्रसारण मंत्री, नई दिल्ली भारत समाज, संगठन, सेवा एवं संस्कार प्रदान करने की दृष्टि से परिषद् का कार्य अत्यन्त उपयोगी एवं स्तुत्य है। इस कार्य को आगे बढ़ाने वाले आप तथा अन्य सभी सहयोगी बन्धु प्रशंसनीय एवं वंदनीय कार्य कर रहे हैं। मैं आपके प्रयत्नों की हृदय से सफलता चाहता हूँ साथ ही कामना करता हूँ कि श्री वीर प्रभु की वाणी एवं पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद आपका मार्ग सुगम और प्रशस्त करे। -श्री सुन्दरलाल पटवा, विधायक, मन्दसौर अधिवेशन में क्रांतिकारी प्रस्ताव पारित करवा कर उनके अनुरूप कार्य करने का युवकों को आव्हान करेंगे। -श्री तगराजजी होराणी Heartiest greetings and best wishes for success of adhiveshan. (1) Bangalore Parishad (2) Shri V. Mangilal Bangalore (3) Shri Champalal Thanks invitation. Regret inability, Wish the function very success and Homage to the great soul. -Vijayaraje Scindia Gwalior. अधिवेशन की सफलता के लिए हार्दिक शुभ-कामनाएं। -पुष्पराज मेटल स्टोर्स, बैंगलोर अधिवेशन की सक्रिय सफलता चाहती हूं। -साध्वी श्री विलक्षणश्रीजी, जयपुर राजेन्द्र-ज्योति Jain Education Intemational For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012039
Book TitleRajendrasuri Janma Sardh Shatabdi Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsinh Rathod
PublisherRajendrasuri Jain Navyuvak Parishad Mohankheda
Publication Year1977
Total Pages638
LanguageHindi, Gujrati, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy