SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुसुमसती चढ़ती रति सती कुसुमवती के साधना सुमन -प्रवर्तक मुनिश्री रूपचन्दजी महाराज -अ० प्र० मुनि कन्हैयालाल 'कमल' ॥ दोहा ॥ सतीजी का नाम नाम का एक-एक अक्षर अनुपम । "सोहन" शिष्या सोहनी गुणसर पोयणफूल, "कुसुमसती" चढती रती समरस रस मशगूल ॥ पहला अक्षर “कु” हैसोहन श्रुतकर मूंदड़ी ता बिच हीरकणीह, यह कुमुदनी का बोधक है। "कुसुमसती" चढती रती “रजत" सती रमणीह ॥ करुणामूर्ति सती का हृदय अमरगच्छगण स्वच्छमति सर्चलाइट चमकीय, कुमुदनी के समान कोमल है। "कुसुमसती" चढ़ती रती यश अजित सुमनीय ॥ दूसरा अक्षर “सु" हैज्ञानवती गुण गजगति यति धर्म दिगधार, यह सुमन की सुगन्ध का सूचक है । तारक घर की तारणी धन्य "कुसुम" अवतार ।। सती का मन सुमन, संयम की सौरभ से सुवासित है। ॥ मनहर छन्दः ॥ तीसरा अक्षर "म" हैपाप पंथ हरि करी संयम को धरी चरी, ___ यह महाव्रतों का आद्यक्षर है । घी भरि करी नाही पम्माय की भावना ।। गुरु पद झूमझूम भर्यो ज्ञान घट कुम्भ, सती की महिमा जनमन मानव को सुधार इक् आमना ॥ महाव्रतों के मनन से मण्डित है । अमीरस वाणी तेरी जगत पिच्छानी “रूप” चौथा अक्षर "व" हैभेरी ज्ञान गुणगेरी काश्मीर जगावना ।। यह वक्तृत्व का परिचायक है। "रजत" रसिक जिनवाणी की विशालमति, ___ सती के वचनसती तू कुसुमवती पुष्कर गुरु भावना ॥ वचन-गुप्ति युक्त आदेय वचन हैं। ॥दोहा॥ पाँचवाँ अक्षर “ति" है यह तिरने तारने का प्रेरक है । दिव्यप्रभा की दिव्यता, दिव्य दिव्यता धार ।। अभिनन्दन सुग्रन्थ को, सज मन करत तयार ॥ सती कुसुमवती का - प्रवचन तिरन तारन है। अर्हन्त अभिनन्दन का अहर्निश आराधन करने वाली शीलवती सती कुसुमवती का शत-शत अभिनन्दन । प्रथम खण्ड : श्रद्धार्चना ७ साध्वीरत्न कुसुमवती अभिनन्दन ग्रन्थ
SR No.012032
Book TitleKusumvati Sadhvi Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDivyaprabhashreeji
PublisherKusumvati Abhinandan Granth Prakashan Samiti Udaipur
Publication Year1990
Total Pages664
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy