SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 116
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मरण से श्री मैथिलीशरण गुप्त भुका सकेगा मुझे कभी तू ? कर्ता का केतन हूँ मैं, मरण, नित्य नव जीवन हूँ मै, तू जड़ है, चेतन हूँ मैं। __ मेरे पीछे लाख पड़ा रह, आगे पा न सकेगा तू , रोया कर जी चाहे जितना, मुझ-सा गा न सकेगा तू। छद्म रूप रखकर जा तो भी भव को भा न सकेगा तू , सड़ा-गला भी कभी पेट भर पामर, पा न सकेगा तू । रह रूखा-सूखा उजाड़ तू, हरा-भरा उपवन हूँ मैं; मरण, नित्य नव जीवन हूँ मैं, तू जड़ है, चेतन हूँ मै । नये नये पट-परिवर्तन कर प्रकट नाट्यशाला मेरी, वचित ही इस स्वर-लहरी के रस से रसनाएँ तेरी। फणि, कोई मणि है तो वह तो चोरी की ही हथफेरी, सरक वहीं तू जहाँ नरक से कूडे-घूडे की ढेरी। देख दूर से क्रूर रोग तू योग-सिद्ध जन-धन हूँ मैं, मरण, नित्य नव जीवन हूँ मै, तू जड़ है, चेतन हूँ मैं ! चिरगांव ]
SR No.010849
Book TitlePremi Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremi Abhinandan Granth Samiti
PublisherPremi Abhinandan Granth Samiti
Publication Year
Total Pages808
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy