SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ हीयमानावर चित्र का लक्षण - जिस रचना विशेष के आदि, मध्य और अन्त से एक, दो या तीन वर्ण कम होते जाये, उसे हीयमानाक्षर चित्र कहते है ।' श्रंखलाबन्ध चित्र का लक्षण - जो रचना विशेष परस्पर अक्षरों में स्थित रेखा से स्पष्ट व्यवहित हो, उसे ससार श्रृखल से मुक्त आचार्यों ने श्रृखलाबन्ध कहा है । नागपाश चित्र का लक्षण - सर्पाकृति धारण करने वाले क्न्छ - रचना - विशेष में व्यवधान किये हुए वर्गों को पढना चाहिए । इस रीति का निर्मित वाक्य का आश्रय लेकर जो बन्धरचित होता है, उसे विद्वज्जन नागपाश चित्र कहते हैं । नापाश रचना की विधि - ऊपर मुख वाली सर्पाकृति चार रेखाओं द्वारा लिखकर मुख और पुच्छ के बीच मे तिरछी छ रेखाओं को लिखन चाहिए । इस प्रकार रचना करने से इक्कीस कोष्ठक होते हैं । तदनन्तर फण से प्रारम्भ कर प्रत्येक पक्ति के पुच्छ स्क पृथक् - पृथक् इन वर्गों की स्थापना करनी चाहिए । प्रथम पक्ति के प्रथम कोष्ठक के अक्षर से प्रारम्भ कर अन्तपर्यन्त चतुरर क्रीडा मे गजपदचार के क्रम से कम इस एक वाक्य को बाँचना चाहिए । पन तृतीय पक्त के प्रथम कोष्ठ से प्रारम्भ कर उसी प्रकार बाँचना चाहिए । तदनन्तर मध्यम पक्ति के प्रथम कोष्ठक से प्रारम्भ कर या द्वितीय पक्ति मे तीन आवृत्ति से क्रमश बाँचना चाहिए । तीन हिस्सों में विभक्त रहने पर भी एकठारूप यह नागपाश त्रिगुणित हो सकता है यह प्रश्नोत्तर सप्त वर्ण वाल है । अपनी बुद्धि के अनुसार अन्य भी कम या अधिक अक्षर का बनाना चाहिए । प्रहेलिका का स्वरूप - प्रहेलिका अलकार का स्वप्रथम स्केत भामह कृत काव्यालकार में - - - -- - ------------------ -- - - - - - - - - - - -- अचि0 - 2/105 वही - 2/111 वही - 2/114
SR No.010838
Book TitleAlankar Chintamani ka Aalochanatmaka Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArchana Pandey
PublisherIlahabad University
Publication Year1918
Total Pages276
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy