SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४४] सत्य सगात (२६) भूखे को भोजन सदैव दूं, प्यासे को पानी का दान । गुरुपन का अभिमान न रखकर, दू भूले भटके को ज्ञान ॥ सेवा करू सदेव दीन की, रोगी को दू औषध पान । पीडित जन ' के सरक्षण मे, हो मेरा जीवन कुर्वान ॥ (२७) जग की माया जग की समझू, पाऊ तो करदू मैं' त्याग । रह अकिंचन सा बनकर मै,तृष्णा का लगाऊ दाग ॥ सुग्व दुग्व में समता हो मेरे डस न सके भयरूपी नाग। मरने की न भीति हो मुझको, जीने का न अन्ध अनुराग ॥ (२८) मैत्री हो समस्त जीवों मे, विश्वप्रेन का वनू अगार । गणियों में प्रमोद हो मेरा, हो उनका पूजा सत्कार ।। पर दुखको निज दुख सम समझू, दुखित जीव पर हो कारुण्य । दुर्जन पर माव्यस्थ्य भाव हो, समझू में सेवा मे पुण्य ॥ कर्मयोग रह सढा उद्योगी बनकर, कर्मयोग हो जीवनमत्र । कर सभी कर्तव्य किन्नु हो, हृदय वासना-हीन स्वतन्त्र । अकर्मण्य बनकर न करू मै, ख्याति लाभ पूजा का त्याग ॥ वेष दिखा कर हो न त्याग के, नाटक मे मुझ को अनुराग ॥
SR No.010833
Book TitleSatya Sangit
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1938
Total Pages140
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy