SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०.] कृष्ण-गीता न रहने पाई लज्जा लश । द्रौपदी के क्यों भूला केश ॥११॥ अंतरीक्ष फट पडा, मचा दुनिया में भारी शोर । पर तेरे नातेदारों के फटे न हृदय कठोर ।। बने पत्थर की मूर्ति नगेश । द्रौपदी के क्यों भूला केश ॥१२॥ भीष्म द्रोण कृप सभी वहाँ थे, तेर पिता समान । पर अपने अपने पेटों का रक्खा सबने व्यान । कहाते थे फिर भी वीरेश । द्रौपदी के क्यों भूला केश ॥१३॥ कौन पुरुप होकर सह सकता, नारी का अपमान । अब भी खुली हुई है वेणी, रख त उस का ध्यान ॥ बन भारत आर्यों का देश । द्रौपदी के क्यों भूला केश ॥१४॥ दोहा 'मेरा तेरा' मे पड़ा, डूब गया संसार । मोही, ममता छोड़ दे, कर तु शुद्ध विचार ॥१५॥ 'मेरा मेरा' कर रहा, पर तेरा है कान । जहां स्वार्थ बाधा पड़ी हुए सकल जन मौन ॥१६॥ अपना है तो धर्म है, पर है सदा अधर्म । 'मेरा तेरा' छोड़ कर, कर न्यायोचित कर्म ॥१७॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy