SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 86
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचम पिण्डेषणा अध्ययन (४) चौपाई - गड्ढा विसम पंथ परिहरई, ठूंठ तथा कादे तें टरई । सरिताविक उलधि नहिं जावं, छतो पंथ दूजो जो पावं ॥ अर्थ - दूसरे अच्छे मार्ग के होते हुए गड्ढे, ऊबड़-खाबड़ भू-भाग, कटे हुए सूखे पेड़ या अनाज के डंठल और पंकिल (कीचड़ - युक्त) मार्ग को टाले तथा संक्रम (जल या गड्ढे को पार करने के लिए काष्ठ या पाषाण - रचित पुल) के ऊपर से न जावे । (५) जो संजमी गॅल यहि धावं, सो आखड़े तथा परि जावं । प्रानि भूत की हिंसा करई, त्रस अथवा थावर संहरई ॥ अर्थ - मार्ग से जाते हुए साधु का यदि वहां पैर फिसल जाय अथवा खड्ढे में गिर जाय, तो द्वीन्द्रियादि त्रस प्राणियों की तथा एकेन्द्रिय स्थावर प्राणियों की हिंसा करता है । अर्थात् ऐसे मार्ग से चलने पर आत्म-पीड़ा और जीव-विराधना की संभावना रहती है । चौपाई चौपाई - तातें ऐसे पंथ न जाये, और पंथ जोलों वह पावं, (६) संजत जो समाधि मन लावं । जतनवंत वाही मग जावे ॥ अर्थ – इसलिए दूसरे मार्ग के होते हुए सुसमाहित (सावधान) संयमी साघु उक्त मार्ग से नहीं जावे । यदि कदाचित् दूसरा अच्छा मार्ग न हो तो उस मार्ग से ft यतनापूर्वक जावे । (७) सोरठा- छार र तुस ढेर, गोबर और जु कोयला । रज- साने पग फेर, इनको लंघन नह करं ॥ - ६३ अर्थ – संयमी मुनि सचित्त रज से भरे हुए पैरों से कोयले, राख, भूसे और गोबर के ढेर को लांघ कर न जावे । (4) दोहा - बरखा बरसत नहि चलं, कुहरा परतहु नाहि । महावात के बाजते, परत पतंग न जाहि ॥ अर्थ - वर्षा बरस रही हो, कुहरा गिर रहा हो, महावायु चल रही हो और मार्ग में पतंगिया आदि अनेक प्रकार के जीव इधर-उधर उड़ रहे हों तो ऐसे समय में साधु गोचरी के लिए न जावे ।
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy