SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 32
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ द्वितीय श्रामण्यपूर्वक अध्ययन दोहा--आतप सहि तजि मृदुलता, जोति काम दुख जीति । द्वेष छेदि तजि राग कों, जगि सुख लहुं या रोति ।। अर्थ-अपने को तपा, सुकुमारता का त्याग कर । काम-वासना का अतिक्रम कर, इससे दुःख स्वयं दूर होगा । (संयम के प्रति) द्व पभाव को छेद और (विषयों के प्रति) राग भाव को दूर कर । ऐसा करने से तू संसार में सुखी रहेगा। दोहा-जोति जलति दुसहा अनि, तामें परि जरि जाहिं । जाति-अगंधन-जात अहि, गहत वमित विस नाहिं ।। . अर्थ---अगंधन कुल में उत्पन्न सर्प जलती हुई विकराल अग्नि में प्रवेश कर राते हैं, परन्तु वमन किये हुए विप को वापिस पीने की इच्छा नहीं करते। दोहा--- अजसकामि ! धिक्कार तुहि, जीवन कारन जोइ । पियो चहत है पमित कों, मरन भलो है तोइ । अर्थ-हे अयशःकामिन् ! धिक्कार है तुझे, जो तू भोगी जीवन के लिए वमन की हुई वस्तु को पीने की इच्छा करता है ? इससे तो तेरा मरना ही भला है। दोहा..-उग्रसेन-धी मैं, तु हूँ समुदविजय को लाल । ___ गंधन-कुल जनि होंहि हम, थिर संजम-पथ चाल । अर्थ-मैं भोजराज (उग्रसेन) की पुत्री हूं और तू अन्धकवृष्णि (समुद्र वजय) का पुत्र है । हम कुल में गन्धन सर्प के समान न हों। तू निभृत-स्थिर मनहो संयम का पालन कर। बोहा-जो जो नारि निहारि है, जो तू करि है चाह । अपिर आतमा होयगो, जिमि हड पवन-प्रवाह ॥ अर्थ-यदि तू स्त्रियों को देखकर उनके प्रति इस प्रकार राग-भाव करेगा, तो वायु से प्रेरित हड वृक्ष के समान अस्थिरात्मा हो जायेगा।
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy