SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 222
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अष्टम आचार - प्रणिधि अध्ययन (५७) कविस -- सोभित सिगार ते सरीर को सवारियो द, नारि हू के संग हेल-मेल होय जानो है । देह-पोव-कारक सरस सेवो भोजन को काम-भाव-कारक जु बल को बढ़ानो है । तालपुट नामक जो विसमि में महाविस, ताही के समान इन बातनि बखानी है । ताके हेतु, जाको हेत आतम-गवेसना सों, पुरुष प्रवीन जोई संजम सयानो है ॥ अर्थ - आत्म-कल्याण का अन्वेषण करने वाले पुरुष के लिए शरीर को विभूषित करना, स्त्री के साथ संसगं रखना और पौष्टिक रसवाला भोजन करना तालपुट विष के समान है । (जैसे तालपुट नाम का विष तालु के लगते ही प्राणों को हर लेता है, उसी प्रकार शरीर-विभूषादि उक्त अवगुण भी साधु के चारित्र का नाश कर देते हैं ।) (५८-५९) कवित अंग प्रति अंग के सुडोलनि को ढंग बन्यो, बोलन सुरस, एते रमनी के मन आने न निहारे नीके, सुंदर विसय तामें प्रेम न प्रवेस कीजें, पूरन - गलन परिनाम पुद्गलनि को है, १९६ मन-हरन निहारनो । काम-राग- बाढ़न को राह-यह टारनो । आनत सरूप वाको जान के विचारतो । डार सो आसार, सार संजम सुधारनो ॥ अर्थ – स्त्रियों के अंग-प्रत्यंग, सुन्दर आकार, मधुर बोली और कटाक्ष को न वे, क्योंकि ये सब काम-राग को बढ़ाने वाले हैं, पांचों इन्द्रियों के मनोज्ञ विषयों में र्थात् शब्द, रूप, गन्ध, रस और स्पर्श में प्रेम न रखो - यह जानकर कि ये पूरणगलन-स्वभावी पुद्गलों के क्षण-भंगुर परिणाम हैं । (६०) - कवित्त आज कछु और रंग, काल कछु और ढंग ऐसो ई अथिर परिनाम पुद्गलनि को । जैसो है तेसो ही ताकों जान लीजे नोके कर, नारिसों निहार थान मूत हो मलनि को । तिसना को नमाय के, संतोष वृत्ति लाय हिये. विहरं विराग लिये तापसें टलनि कों । शान्ति के सरोवर में आत्म-सिनान भली, शीतल भयो है सिद्ध-रासि में रलनि कों ॥ अर्थ इन्द्रियों के विषयभूत शब्दादि पुद्गलों के परिणमन को, जैसा है वैसा जानकर अपनी आत्मा को शीतल बनाकर तृष्णा-रहित हो विहार करे ।
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy