SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 136
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचम पिण्डेषणा अध्ययन ११३ अर्थ - वन्दना करते हुए किसी भी स्त्री या पुरुष, बालक या वृद्ध से साधु किसी भी प्रकार की याचना न करे । तथा आहारादि न देने पर उससे कठोर वचन न कहे । (३०) ठहरई ॥ चौपाई - नह नमते पर रोस न आनं, बंदन तें महिमा नहिं मानं । या प्रकार अन्वेषण करई, ताको संजम अचल अर्थ — जो गृहस्थ वन्दना न करे, उस पर क्रोध न करें और यदि राजामहाराजा आदि बड़े पुरुष वन्दना करें तो अभिमान भी न करे । इसप्रकार गोचरी का अन्वेषण करनेवाले साधु का श्रमणपना निर्मल और स्थिर रहता है । ( ३१ - ३२ ) चोपाई - कबहूं कोई अकेलो संजति, करं सरस अइस अहारनिताकों ढाके, ऐसो लोभ गुरु को यह दिखलाऊं जोई, वे सब लेयं, बेय नहि मोई । सो पेटार्थी है निज धापी, करं पाप बहु धर्म-ऊपापी ॥ सो संतोष होन ही होई, जाय सकं निरवान न सोई । तातें साधु बने संतोषी, न्यायवृत्ति सों निज तन-पोषी ॥ भोजन की प्रापति । ऊपज्यों जाके ॥ अर्थ - कदाचित् कोई एक मुनि सरस आहार पाकर उसे आचार्य आदि को दिखाने पर वह स्वयं न ले लेवे – इस लोभ से छिपा लेता है तो वह पेटार्थीअपना ही पेट भरने वाला लोभी साधु बहुत पाप का उपार्जन करता है । ऐसा असं.षी साधु निर्वाण (मोक्ष) नहीं पा सकता । (३३ – ३४ – ३५) चोपाई- जो पे आप अकेलो जाई, विविध पान भोजन कों पाई । भले भले चुन आपहि खावं, विवरन विरस लिये थल आवै ॥ ऐसे भाव हिये वह आनं, ए सब स्रमन संतोषी सुतोष मुनि एहा, रूक्षवृत्ति अस असार जो भक्षणहारो, खरो पूजार्थी जस- वांछक जोई, चहे बहुत पाप अर्जन सो करई, माया सो पार्क कैसे निरबान, जाके मोहि यों जाने । वरजित सुख - नेहा ।। मुकति-पद- इच्छन- हारो । मान-सम्मानि सोई ॥ सल्ल अपन- उर धरई । है ऐसा छल-मान ॥ ----
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy