SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचम पिण्डेषणा अध्ययन चौपाई - खाद्य स्वाध भोजन अरु पाना, पुण्य-हेतु-कृत सुना कि जाना । ऐसो भोजन पान जु आही, सो संजति को कलपत नाहीं॥ देनहारि-सों कह मुनि सोई, ऐसो नहिं कलपत है मोई । सो मैं यह आहार न लेऊ, कल्पं जो ताही कू सेऊ ॥ अर्थ ----यह अशन, पानक, खाद्य और स्वाद्य पदार्थ पुण्यार्थ तैयार किया हुआ है, यह बात मुनि जान लेवे या सुन लेवे तो वह भक्त-पान संयतों के लिए अकल्पनीय है। इसलिए मुनि देने वाली स्त्री से कहे कि इस प्रकार का आहार मेरे लिए नहीं कल्पता है। (५१-५२) चौपाई- खाध स्वाध भोजन अरु पाना, जाचक-हित-कृत सुना कि जाना। ऐसो भोजन-पान जु आहो, सो संजति को कलपत नाहीं॥ देनहारि-सों मुनि कह सोई, ऐसो नहिं कलपत है मोई । सो मैं यह आहार न लेऊ, कल्पै जो ताही . सेऊ ॥ अर्थ-यह अशन पानक, खाद्य और स्वाद्य पदार्थ वनीपकों (भिखारियों) के लिए तैयार किया हुआ है, यह बात मुनि जान ले या सुन लेवे तो वह भक्त-पान संयतों के लिए अकल्पनीय है। इसलिए मुनि उसे देने वाली स्त्री से कहे कि इस प्रकार का आहार मेरे लिए नहीं कल्पता है । (५३-५४) चौपाई- खाध स्वाध भोजन अरु पाना, श्रमण-हेतु-कृत सुना कि जाना । ऐसो भोजन-पान जु आही, सो संजत को कलपत नाहीं॥ देनहारि-सों मुनि कह सोई, ऐसो नहिं कलपत है मोई । सो मैं यह आहार न लेऊ, जो कल्पै ताही कू सेऊ ॥ अर्ष यह अशन, पान, खाद्य और स्वाद्य पदार्थ श्रमणों के लिए तैयार किया हुआ है, यह बात मुनि जान ले या सुन लेवे तो वह भक्त-पान संयतों के लिए अकल्पनीय है । इसलिए मुनि उसे देने वाली स्त्री से कहे कि इस प्रकार का आहार मेरे लिए नहीं कल्पता है।
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy