SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 755
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७.१,७०२] विविध पत्र आदि संग्रह-३०याँ वर्ष जिसके हृदयमें पर-द्रव्यके प्रति अणुमात्र भी राग रहता है, वह यदि सब आगमोंका जाननेवाला हो तो भी वह स्व-समयको नहीं जानता, ऐसा जानना चाहिये ॥ ५३॥ इसलिये सब इच्छाओंसे निवृत्त होकर निःसंग और निर्ममत्व होकर जो सिद्धस्वरूपकी भक्ति करता है वह निर्वाणको प्राप्त होता है ॥ ५४॥ परमेष्ठीपदमें जिसे तत्त्वार्थकी प्रतीतिपूर्वक भाक्ति है, और जिसकी बुद्धि निग्रंथ-प्रवचनमें रुचिपूर्वक प्रविष्ट हुई है, तथा जो संयम-तपसहित आचरण करता है, उसे मोक्ष कुछ भी दूर नहीं है ॥५५॥ जो अहंतकी, सिद्धकी, चैत्यकी और प्रवचनकी भक्तिसहित तपश्चर्या करता है, वह नियमसे देवलोकको प्राप्त करता है ॥ ५६ ॥ इस कारण इच्छामात्रकी निवृत्ति करो। कहीं भी किंचिन्मात्र भी राग मत करो। क्योंकि वीतराग भव-सागरको पार हो जाता है ॥ ५७ ॥ . मैंने प्रवचनकी भक्तिसे उत्पन्न प्रेरणासे, मार्गकी प्रभावनाके लिये, प्रवचनके रहस्यभूत पंचास्तिकायके संग्रहरूप इस शास्त्रकी रचना की है ॥ ५८ ॥ इति पंचास्तिकाय समाप्त. जिन आचार्य. ७०१ ववाणीआ, फाल्गुन वदी ११॥ मंगल १९५३ संवत् १९५३ को फाल्गुन वदी १२ भौमवार मुख्य सिद्धांत पद्धति धर्म. शांतरस अहिंसा मुख्य. लिंगादि व्यवहार जिनमुद्रा-सूचक. मतांतर समावेश शांतरस प्रवहन अन्यको धर्मप्राप्ति. लोक आदि स्वरूप संशयकी निवृत्ति-समाधान. जिन । प्रतिमा कारण. कुछ गृह-व्यवहारको शांत करके परिगृह आदि कार्यसे निवृत्त होना चाहिये । अप्रमत्त गुणस्थानतक पहुँचना चाहिये । सर्वथा भूमिकाका सहजपरिणामी ध्यान जिन ७०२ ववाणीआ, फाल्गुन वदी १२ भौम. १९५३ श्रीमद्राजचन्द्र-स्व-आत्मवशा प्रकाश अहा ! इस दिनको धन्य है, जो अपूर्व शान्ति जाग्रत हुई है । दस वर्षको अवस्थामें यह धारा उल्लसित हुई और उदय कर्मका गर्व दूर हो गया । अहा ! इस दिनको धन्य है ॥१॥ ७०२ घन्य रे दिवस मा अहो, जागी जे रे शांति अपूर्व है, . · दश वर्षे रे पाय उलसी, मट्यो उदय कर्मनो गर्व रे । पन्य० ॥१॥
SR No.010763
Book TitleShrimad Rajchandra Vachnamrut in Hindi
Original Sutra AuthorShrimad Rajchandra
Author
PublisherParamshrut Prabhavak Mandal
Publication Year1938
Total Pages974
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, N000, & N001
File Size86 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy