SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 266
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २४८ ) प्र. किन २ विषयोंमें किस २ नकारसे हानि पहुंचती है सो वतलाईये ? उ. आज कलकी चलती हुइ हिन्दी, गुजराती, और ___ इंग्रेजी पाठमालाओं ( Renders ) के अंदर कित नेक पाठ तो लाभदायक हैं; परंतु कितनेक पाठ जैसे किः(१) कुत्ते, वील्ली, गेंडे, घोडे, सूअर, सिंह, पक्षी आदि हिंसक पशुओंकी निरर्थक कहानिये. . (२) मांस मदिरा शिकारादिकी वातीऐं-हिंसक और जुल्मीराजाओंके इतिहास. (३) गायके आत्मा नहीं है-संसार इश्वर कृत हैं-सूर्य स्थिर है, पृथ्वी नारंगीके सहश गोल और आकाशमें घुमती है, चंद्रमा सूर्यकी रोशनी से चमकता है पृथ्वीसे वाहर क्रोड़ गुना बड़ा है-पूर्व जन्म है नहीं इत्यादि. (४) जैनधर्म बौद्धधर्मकी शाखा है-ओर हजार बारह__ सो वर्षसे उत्पन होया हुवा है इत्यादि इत्यादिप्र० क्या ऐसे पाठोंके पढनेसे धर्मसे भ्रष्ट हो जाता है ? उ. नही भ्रष्ट होना दूसरी बात है किन्तु बालकोंकी कोमल वयमें जो ये संस्कार दृढ जमजाता है उ
SR No.010736
Book TitleJain Nibandh Ratnakar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand J Gadiya
PublisherKasturchand J Gadiya
Publication Year1912
Total Pages355
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy