SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 675
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्राकृत साहित्य का इतिहास एतो हु मंतभेओ दूनीओ होश कामनेमुक्का | महिला चरहस्सा रहस्सकाने न संठाइ || आभरणमवेलायां नीति अवि य वेधति चिंता । होन मंतभेओ गमणविधाओ अनिव्वाणी ॥ संघदागणिके वसुदेवहिण्डी में भी अत्यसत्य की एक गाथा का उल्लेख है ६६८ विसेसेणमायाए सत्थेण यतन्त्र अप्पणी चित्रढमाणो सत्तु त्ति । ( अपने बढ़ते हुए शत्रु का विशेष माया से या शस्त्र से संहार करना चाहिये) इसी प्रकार ओधनियुक्ति ( गाथा ४१८ ) की द्रोणसूरिकृत वृत्ति (पृष्ठ १५२ ) में चाणक्य का निम्नलिखत अवतरण दिया गया है जह काइयं न वोसिरइ ततो अदोसो | ( यदि मल-मूल का त्याग नहीं करना है तो दोष नहीं है । राजनीति इस ग्रंथ के रचयिता का नाम देवीदास है । इसकी हस्तलिखित प्रति डेक्कन कालेज भंडार, पूना में है । ' निमित्तशास्त्र जैन ग्रन्थों में निमित्तशास्त्र का बड़ा महत्त्व बताया है । विद्या, मंत्र और चूर्ण आदि के साथ निमित्त का उल्लेख आता है । मंखलिगोशाल निमित्तशास्त्र का महापंडित था | आर्यकालक के शिष्य इस शास्त्र का अध्ययन करने के लिये आजीविक मत के अनुयायियों के समीप जाया करते थे । स्वयं आर्यकालक निमित्तशास्त्र के बेत्ता थे । आचार्य भद्रबाहु को भी निमित्नवेत्ता १. देखिये जैन ग्रन्थावलि, पृष्ठ ३३९ । २. पंचकल्पचूर्णी; मुनि कल्याणविजय जी ने श्रमण भगवान् महावीर ( पृ० २६० ) में इस उद्धरण का उसलेख किया है ।
SR No.010730
Book TitlePrakrit Sahitya Ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchandra Jain
PublisherChaukhamba Vidyabhavan
Publication Year1961
Total Pages864
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size45 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy