SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 45
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ छठा अध्ययन महाचार-कथा *ज्ञान-दर्शन सहित संयम और तप में रत सदा। - युक्त आगम से गणी उद्यान मे आए मुदा ॥१॥ नृप, अमात्य व विप्र क्षत्रिय नम्रता से पूछते । , आपके आचार का कैसा विषय है मुनिपते ! ॥२॥ दान्त, सुस्थित, सर्वभूत-सुखेच्छु, तब उनसे गणी। विचक्षण, शिक्षा-निपुण, कहने लगे शासन-मणी ।।३।। सुनो मुझसे धर्म-अर्थाभिलापी निर्ग्रन्थ का। भीम, दुर्धर, पूर्ण जो आचार-गोचर सन्त का॥४॥ परम दुश्चर कथित है आचार जो निर्ग्रन्थ का। था न होगा, है न वैसा कही कोई पन्थ का ॥५॥ वृद्ध, बालक, रोगियो को अखण्डित ये गुण सभी। - पालने हैं एक से वे यथातथ्य सुनो अभी ॥६॥ स्थान अष्टादश, इन्ही मे से विराधे एक भी। - मूढ वह निर्ग्रन्थता से भ्रष्ट हो जाता तभी ॥७॥ (छहो व्रत, षट्काय और अकल्प्य गृहि-भाजन प्रणी। .. .. तजे पर्यक व निषद्या, स्नान, शोभा सद्गुणी ॥) प्रथम उनमे स्थान यह श्री वीर-देशित स्पष्ट है। , अहिंसा, सब भूत संयममय निपुण सदृष्ट है ॥८॥ त्रस व स्थावर जीव जितने जगत् मे उनको सही। जान या अनजाने मे मारे-मराए भी नही ।।६।। जीव जीवन-इच्छु सब, चाहे न कोई मरण को। प्राण-वध को घोर लख, मुनि तजे पापाचरण को ।।१०।। स्वार्थ या अपरार्थ भय या क्रोधवश होकर कभी। ___ झूठ बोले न बुलवाए अपर-पीड़क सत्य भी ॥११॥
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy