SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 44
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दशवेकालिक २६ स्निग्ध-रस छोड़े तपस्वी सतत तप को श्रादरे । विरत मद्य प्रमाद से मद भी न मेधावी करे ||४२ || देख तू कल्याण उसका बहुत मुनि- पूजित सही । विपुल अर्थ - सुयुक्त का कीर्तन करूँगा सुन वही ||४३|| धारता यो सद्गुणो को दुर्गणो को त्यागता । वहीं सवर-धर्म मुनि मरणान्तक आधता ||४४|| साधता आचार्य को मुनि जनो को आराधता । गृही पूजा करे उन सद्गुणो का पाकर पता ॥४५॥ तप वचन ( नियम ) प्राचार भाव व रूप का जो चोर है । देव किल्विष कर्म करता, वही उसको ठोर है ॥४६॥ प्राप्त कर देवत्व भी वह हुआ किल्विषि सुर वहाँ । जानता फिर भी न किस दुष्कृत्य का फल पा रहा ॥४७॥ वहाँ से च्युत एड मूक बने व तिर्यक् नरक को । प्राप्त करता वहाँ दुर्लभ बोधि हैं उस मनुज को ॥ ४८ ॥ देखकर इस दोष को यो ज्ञात- नन्दन ने कहा । तजे मुनि अणु मात्र माया मृषा, मेधावी महा ॥ ४६ ॥ fबुद्ध संयतो से भिक्षैषण- शोधि सीख उसमे मुनिवर । प्रणिहित इन्द्रिय, विचरे उत्कट संयम गुण सयुत होकर ॥ ५०॥ 15
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy