SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 13 प्रकरण में भी अपिशलि का उल्लेख किया है । आपिशाल व्याकरण प्रसिद्ध व्याकरण काश्यप पाणिनि ने अष्टाध्यायी में काश्यप का मत दो स्थानों पर उधृत किया है। वाजसनेय प्रातिशाख्य 4/5 में शाक्टायन के साथ काश्यप का उल्लेख मिलता है । अत: arcाध्यायी और प्रातिशाख्य में उल्लिखित काश्यप एक व्यक्ति है, इसमें कोई भी सन्देह नहीं। काश्यप व्याकरण है - कल्प, छन्दःशास्त्र, आयुर्वेद संहिता, अलइकारशास्त्र इत्यादि । गार्य पाणिनि ने अष्टाध्यायी में गायं का उल्लेख तीन स्थानों पर किया । गाय के अनेक मत समातिमाय और वाजसनेयी प्रातिमाख्य में उपलब्ध होते हैं। उनके सूक्ष्म पर्यवेक्षण से विदित होता है कि गायं का व्याकरण सर्वाइंगपूर्ण था । गार्य व्याकरण है निरुक्त, सामवेद का पदपाठ, शाकल्यतंत्र, लोकायतशास्त्र आदि । गालव पाणिनि ने Asc ध्यायी में गालव का उल्लेख चार स्थानों पर किया है। पुरषोत्तमदेव ने भाषावृत्ति 6/1/07 में गालव का व्याकरण सम्बन्धी एकमत उद्धव किया है । इनसे विस्पष्ट है कि गालव ने व्याकरणशास्त्र रचा था । गालव व्याकरण शास्त्र है - संहिता, ब्राहमा, क्रममाठ, शिक्षा, निरुक्त, कामसूत्र आदि ।
SR No.010682
Book TitleLaghu Siddhant Kaumudi me aaye hue Varttiko ka Samikshatmaka Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandrita Pandey
PublisherIlahabad University
Publication Year1992
Total Pages232
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy