SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 326
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ M २९० : धयादन्दु तथा-शक्तितस्त्थागतपसी इति ॥३९॥ (२६५) मूलार्थ-शिष्यकी शक्तिके अनुसार त्याग व 'तप करावे ॥३९॥ विवेचन-शक्तिती-शक्ति के अनुसार, त्याग-देव, गुरु, संघ आदिकी भक्ति व पूजा करने में यथाशक्ति द्रव्यका व्यय करे, तपअनशनादि तप करावे । दीक्षा लेनेवाले शिष्यसे उसकी शक्तिके अनुसार सन्मार्गमें व्यय करावे । देव, गुरु व संघकी भक्ति तथा जानकार्य व स्वामी भाइयोंका दुःख दूर करने आदि सन्मार्गामें दीक्षार्थीकी स्थिति व शक्ति के अनुसार धनका सद्व्यय कराना । परिग्रह त्यागकी परीक्षा भी उमसे होती है। आयंबिल, उपवाम आदि तपस्या भी कराना चाहिये । शक्तिके अनुसार शरीर व इद्रिय पर क्या संयम है उसका यथार्थ पता लगे। तथा-क्षेत्रादिशुद्धी वन्दनादिशुद्धया शीला रोपणमिति ॥४०॥ (२६६) । , मूलार्थ-और क्षेत्र आदिकी शुद्धि करके वंदन आदिकी शुद्धिसे शीलका आरोपण करे ॥४॥ विवेचन-क्षेत्रस्य-भूमि व दिशाओंकी, शुद्धौ-शुद्धि कराना, बन्दनादिविशुद्ध्या-वन्दन आदिकी शुद्धिसै चैत्यवंदन, कायोत्सर्ग (काउसंग्ग ) तथा साधुवेशको देकर या पहनाकर सुदेर आचरिको सुंदरतासे तथा शुद्धतासे शीलका आरोपण करे अर्थात् सामायिकको 'परिणामरूप आचार तथा उसका अर्पण करना-अर्थात् 'कमि भते सामइयं' आदि दंडकके उच्चारणपूर्वक दीक्षांके योग्य पुरुषको दीक्षा देना। - ।।
SR No.010660
Book TitleDharmbindu
Original Sutra AuthorHaribhadrasuri
AuthorHirachand Jain
PublisherHindi Jain Sahitya Pracharak Mandal
Publication Year1951
Total Pages505
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy