SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 128
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ९२ : धर्मविन्दु www { ६ व्यंजन ज्ञानाचार - श्रुत ग्रहण करनेवाला व फलकी इच्छावाला व्यंजन भेद, अर्थ भेद तथा उभय भेद नहीं करे। जैसे 'धम्मो मंगलमुक्किटं” के बजाय "पुन्नो कल्लाणमुक्कोसं " शब्द लिख देना । यद्यपि अर्थ भेद न आवे तब भी व्यंजन या अक्षर भेद नहीं करना चाहिये | इससे शब्दका सामर्थ्य नष्ट होता है । ७ अर्थ ज्ञानाचार—प्रसिद्ध अर्थको छोड कर दूसरा अर्थ करना अर्थभेद है। जैसे " आवंतीके यावंती लोगंसि विप्परामसंति " ऐसा पाठ आचारांगसूत्रमें आया है। इसका प्रसिद्ध अर्थ है कि ' इस पाखंडी लोक में जितने असयत जीव हैं उसमेसे कई छ कायके जीवोकी विराधना करते हैं'। इस अर्थके बदले " यावन्तः केचन लोके अस्मिन् पाखण्डिलोके विपरामृशन्ति' कहना, जिसका अर्थ है 'अवती देशमें रस्सीवाले लोग कुंएको संताप देते हैं, यह विपरीत अर्थ है । इस प्रकार विपरीत या भिन्न अर्थ करना अर्थभेद है । जिसमें यह अर्थ भेद न हो वह अर्थ ज्ञानाचार है । ८ तदुभयज्ञानाचार - व्यंजन (अक्षर) तथा अर्थ दोनों में भेद लानेवालेको उमयभेद कहते हैं । उदाहरणार्थ - "धर्मो मङ्गलमुत्कृष्टमहिंसा पर्वतमस्तके" यहां व्यंजनभेद करने से अर्थभेद भी हो - जाता है। इसे उत्सूत्र दोष कहते हैं । यह दोनो भेद जहां न हो -उसे तदुभय ज्ञांनाचार कहते हैं । व्यंजनका भेद होनेसे अर्थभेद होता है । उससे क्रियामे भी
SR No.010660
Book TitleDharmbindu
Original Sutra AuthorHaribhadrasuri
AuthorHirachand Jain
PublisherHindi Jain Sahitya Pracharak Mandal
Publication Year1951
Total Pages505
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy