SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 669
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वाल्मीकि रामायण को सूक्तियां दो सौ उनचालीस ५६. स्वजन (अपना सार्थ) यदि निगुण है तब भो वह अच्छा है, क्योकि वह अपना है । पर (पराया) तो आखिर पर ही होता है। ६०. दूसरो का धन चुराना, परस्त्रियो की ओर ताकना और मित्रो के प्रति मविश्वास करना-ये तीनो दोष मानव को नष्ट करने वाले हैं। ६१ जो अपने कर्तव्यो को अन्त तक पार (पूरा) कर देता है, वही वास्तव मे बुद्धिमान् है । ६२. सत्यवादी लोग अपनी प्रतिज्ञा को कभी मिथ्या नहीं होने देते । ६३ वर-विरोध जीते-जी तक रहते है । ६४ शुभ (सत्कम) करने वाला शुभ (शुभ फल) पाता है, और पाप करने वाला पाप (अशुमफल) पाता है । ६५ सच्चरित्र ही सन्तो का भूपण है । ६६ जो प्राप्त अपमान का अपने तेज द्वारा परिमार्जन नहीं करता, उसके चेतनाहीन महान् पौरुप का भी क्या अर्थ है ? ६७ (रावण को ब्रह्मा से याचना)-भगवन् ! प्राणियो को मृत्यु के समान दूसरा भय नहीं है, न ही ऐसा कोई दूसरा शत्रु है । अत मैं आपसे अमरत्व की याचना करता हूँ।" ६८ धर्म मे निष्ठा रखने वालो के लिए ससार मे कुछ भी दुलंभ नही है । ६६ राजा जैसा आचरण करता है, प्रजा उसी का अनुसरण करती है । ७० (मनु ने अपने पुत्र ईक्ष्वाकु से कहा)-तू दण्ड द्वारा प्रजा की रक्षा कर, किंतु बिना कारण किसी को भी दण्ड मत दे।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy