SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 611
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मारण्यक साहित्य की सूक्तिया एक सो तिरासी धर्म समग्र विश्व की अर्थात् विश्व के सब प्राणियो की प्रतिष्ठा (आश्रय, आधार) है | संमार मे धर्मिष्ठ व्यक्ति के पास ही जनता धर्माधर्म के निर्णय के लिए जाती है । धर्म से ही पाप का नाश होता है, धर्म मे ही सब कुछ प्रतिष्ठित है । इसलिए विद्वानो ने धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ कहा है । ५८. यह समग्र दृश्य जगत् नश्वर है । ५७ ५६. जो तपस्वी नही है, उसका ध्यान आत्मा मे नही जमता और इसलिए उसकी कर्मशुद्धि भी नही होती । ६०. तप द्वारा सत्त्व (ज्ञान) प्राप्त मन वन मे श्राने से आत्मा की हो जाने पर ससार से छुटकारा मिल जाता है । होता है, सत्त्व से मन वश मे आता है, प्राप्ति होती है, और आत्मा की प्राप्ति ६१ श्रध्यात्मविद्या से तप से ओर आत्मचिन्तन से ब्रह्म की उपलब्धि , होती है । ६२ पुरुष ( चैतन्य आत्मा ) भोक्ता है, और प्रकृति भोज्य है । ६३ जिस प्रकार पशु पक्षी जलते हुए पवंत का आश्रय ग्रहण नही करते, उसी प्रकार दोष (पाप) ब्रह्मवेत्ता (आत्मद्रष्टा ) के निकट नही जाते । ६४ दो ब्रह्म जानने जैसे हैं--शब्द ब्रह्म और पर ब्रह्म । जो साधक शब्द ब्रह्म मे निष्णात होता है वही पर ब्रह्म को प्राप्त करता है । ६५. मन के विलीन होने पर आत्मसाक्षी (आत्म दर्शन) से जो सुख प्राप्त होता है, वही ब्रह्म है, अमृत है, शुक्र है, वही गति है और वही प्रकाश है | - यह मंत्रायणी उपनिषद् के नाम से भी प्रसिद्ध है । अक क्रमश. प्रपाठक एवं कण्डिका के सूचक हैं ।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy