SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 581
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ब्राह्मण साहित्य की सूक्तिया ५५ पिता आदि गुरुजनो को नमस्कार बहुत अधिक प्रिय है । ५६. वाणी को मन के साथ जोड़ो । एक सौ पचपन ५७. सच्चा वलवान ( शक्तिशाली ) वह है, जो कभी किसी से डर कर भागता नही है । ५. ८. राजा (नायक) के बिना सेना युद्ध नहीं कर सकती, भाग जाती है । ५६. मूखे और प्यासे लोगो की आर्त वाचा ही अधिक उग्र होती है, बत. दयालुजन उसे सुन नही सकते हैं, प्रर्थात् उसकी उपेक्षा नही कर सकते हैं । ६०. अनेक प्रकार के पशु हो गृहस्थ की समृद्धि के हेतु होते हैं । ६१. राजा ( राजनीतिक व्यक्ति) वहुत अधिक असत्य का आचरण करता है । ६२. झूठ बोलने पर वरुण पकड लेते हैं । ६३. ब्राह्मण ( सदाचारी विद्वान ) ही प्रजा ( जनता ) का पथप्रदर्शक उपदेष्टा है । ६४. काम (इच्छा, तृष्णा) समुद्र के समान है । जैसे कि समुद्र का अन्त नही है, वैसे ही काम का भी कोई अन्त (सीमा) नही है । ६५. गृहस्थ मनुष्य प्रजा ( सतान) से ही पूर्ण होता है । ४. युयुत्सव' सर्वेऽपि राजानमन्तरेण पलायिष्यन्ते । ५. कृपालवः श्रोतु ं न सहन्ते । ६. हिताहितस्य प्रजानामुपदेष्टा ।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy