SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 152
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रेणिक बिम्बसार राज्य आपको देने को तैयार हू । आप यहा रहकर चाहे सब सुखो का भोग करे, चाहे घर मे रहते हुए ही साधना करते जावे, किन्तु आप कही न जावे । गौतम - सम्राट् । मुझे राज्य जैसे क्षणभंगुर पदार्थ की लालसा होती तो मैं अपने पिता शुद्धोदन का राज्य ही क्यो छोडता । मुझे तो जब तक पूर्णं बोध की प्राप्ति न हो जावेगी, मैं इसी प्रकार प्रयत्न करता रहूगा ।" गौतम के यह शब्द सुनकर सम्राट् तनिक लज्जित हो गए । उनको गौतम के चरित्र पर अत्यन्त श्रद्धा हुई। उन्होने गौतम से फिर कहा- "अच्छा, कुमार । मै आपको इस मार्ग का परित्याग करने को नही कहता किन्तु मेरा एक अनुरोध आप अवश्य स्वीकार करे । गौतम ? - वह क्या सम्राट् सम्राट - यह कि बुद्धत्व प्राप्त करने पर आप राजगृह अवश्य आने की कृपा करे और इस नगर के निवासियो को भी अपने अनुभव का लाभ पहुँचने दे । गौतम - हा, आपके इस अनुरोध को में स्वीकार करता हू ।
SR No.010589
Book TitleShrenik Bimbsr
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandrashekhar Shastri
PublisherRigal Book Depo
Publication Year1954
Total Pages288
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy