SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २५६ नवां सर्ग ( ८ ) प्रचड-मार्तण्ड-प्रताप-पुज से विभीत हो हस सरोज के तले स-ताप ले शीत मृणाल' चंच में बिता रहे थे दिन ग्रीष्म-काल के । (९) कही-कही हंस तडाग-तीर पै, महान गंभीर जहाँ कमन्ध' था, वही प्रसन्ना ध्वनि थे सुना रहे विलासिनी-नूपुर-तुल्य मंजुला। ( १० ) कही दुखी-चित्त-प्रतप्त थी धरा, कही मही थी खल-वाक्य-दाहिनी, परन्तु धात्रीरुह-पाद-मूल को अपासुला-सी तजती न छाँह थी। ( ११ ) अरण्य गभीर अशब्द से कही, कही महाकोश-युता वनस्थली, कही महा धर्म-प्रतप्त मेदिनी, कही धरा शीतल नीप-छाँह मे । 'कमल-नाल । जल। 'वृक्ष। 'शब्द, हल्ला ।
SR No.010571
Book TitleVarddhaman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnup Mahakavi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages141
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy