SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतिय भाग। (१७३) - - राम-(जलकार कर) ठहरो, यदि जनकको हाथ लगाया तो समझ लेना कि यह हाथ शरीर से जुदा होजायेंगे । लक्ष्मण तुम जनक को सचेत करो (लक्षमण जनक को उठा ले जाते हैं । फिर आजाते हैं।) मलेन-ओ दुध मुंहे बच्चे, जा अपनी मां की गोद में खेत । रण में खेलना तेरे जैसों का काम नहीं है। यदि एक भी वाण लग गया तो तेरी मां निपूती कहलायगी । राम-बच्चा नहीं मैं काल , हूं प्राण हरने के लिये । आया हूं मैं रण क्षेत्र में, बस युद्ध करने के लिये ।। हैं प्राण प्यारे गर तुम्हें, तो भाग जाओ देश को। . तन से तुम कर दो अन्नग, इस वोरता के भेष को । लक्ष्मण-समझो नहूं जंगली पशु, बन जाऊंगा तेरा शिकार । बाणों से तुमको छेदकर, दूंगा बहा मैं रक्तचार ।। बालक के आगे सरं झुकाने से प्रथम जाओ चले ।' हिंसा न मुझको दो यदी, लगते तुम्हें निज तन भले ॥ म्ले क्ष सुन सुन के बात तेरी, मम कोध बढ़ रहा है। आकर पड़ेगा नीचे क्यों इतना चढ़ रहा है। ! - ये धमकी दूसरों को ही दिखाना छोकरे कल के । खड़ा रहने न पायेगा तु सन्मुख बीरता के ॥ लक्ष्मण-अकेला ही मैं तुम सबको, यहीं पर दूं सुला क्षण में।
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy