SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 163
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३४० ) श्री जेननाटकीय रामायण - अँक द्वितीय-दृश्य चतुर्थ (नारदजी अपनी बीणा बजाते हुवे आते हैं) गाना जय जिनेन्द्र, जय जिनेन्द्र, जयजिनेन्द्र, जयजिनेन्द्र, ( थोड़ी देर गाकर इधर उधर देखकर आश्चर्य से ) हैं, यह तो पुंडरीक नगर मालूम पड़ता है, यहां तो मैं वजूजघ के राज्य में आगया । अहा, ये भी नगर क्या ही सुन्दर है । ( सामने देखकर ) हैं, सामने से ये दो बालक कौन आ रहे हैं ? इन्हें देख कर मुझे राम लक्ष्मण का धोखा होता है । अहा कैसी मनोग्य जोड़ी है। बिल्कुल इन्द्र सरीखे मालूम पड़ रहे हैं। दोनों--( श्राकर ) नारदजी के चरणों में प्रणाम । नारद-चिरायु होवो पुत्रों ! राम लक्ष्मण जैसी मान्यता श्रेष्ठता और वैभव को प्राप्त करो। लवण-क्यों नारदजी ! राम लक्ष्मण कौन हैं ? कहां रहते हैं उन्होंने क्या श्रेष्ठता प्राप्त की है ? नारद-हा, हा, हा ! पुत्रों तुम नादान हो । तुम्हें अभी मालूम नहीं सुनो मैं उनका तुम्हें प्रारम्भ से वृतांत सुनाता हूं। अंकुश-- सुनाइये महाराज बड़ी कृपा होगी। . नारद--इसी भरत क्षेत्र में एक अयोध्यापुरी है वहां पर राजा
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy