SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 114
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चतुर्थ भाग (२३५ ) मनु०-वेदा प्रकाश ! जरा सा पानी तो ले था । नारी-वो कोई तुम्हारा नौकर थोड़े ही है । खुद जाके पी लो, मेरे लिये भी एक गिलास में लेते आना। मनु०--तो क्या तुम्हारा और इसका ये भी सहारा नहीं, कि एक गिलास पानी भी पिलादो ? नारी---सहारा नहीं, सहारा नहीं करते हो। रोटी कोई दूसरी करके खुला देती होगी। बड़े आये सहारा चिल्ल ने वाले ? प्रकाश-यावृजी सहारा हिन्दुस्तान में थोड़े ही है वो तो अफ्रीका में है । अगर आपको सहारा देखना हो तो अफ्रीका जाइये? मनु०---अच्छी बात है, अब से मैं तनखा का एक पैसा भी तुम्हें लाकर नहीं दूंगा। नारी--तुम होते कौन हो न देने वाले । ये धौंस किसी और को ही दिखाना ! घर में नहीं घुसने दूंगी । और दफतर में जाकर भड़ाभड़ जूते लगाऊंगी। लालाजी सारा दाल घाटे का भाव भूल जायेंगे। मनु०-मैं तो इससे भरपाया । नारी-तो मैं भी तुमसे भरपाई (सेने लगती है) म०--क्यों मेरी प्यारी ! रोने लग गई। तुम्हें तो मैं
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy