SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २३४ ) श्री जैन नाटकीय रामायण - - - मनु०---अच्छा ला मुझे दो रुपये दे । स्त्रो०---काहे के लिये चाहिये ? मनु०---तुझे क्या मतलब, मुझे एक काम को चाहते हैं। स्त्री०---जब तक मुझे बताओगे नहीं, मैं एक पैसा भी नहीं दूंगी। मनु० ---अरे बाबा क्लब में चन्दा देना है। स्त्री-कोई जरूरत नहीं किलब उल्लब में जाने को, अपने घर में ही छोरे को दो रुपये महीना दे दिया करो, और गंजफा खेला करो। मनु०--मैं अगर क्लब नहीं जाऊंगा तो मेरी तन्दुरुस्ती खराब होजायगी। नारी-होजायगी तन्दुरुस्ती खराब तो होजाओ । पता है बड़ी मुश्किल से पैसा इकठ्ठा होता है। मनु०-अच्छा तो ला चार पैसे पान खाने को तो दे। नारी-पान एक पैसे का खाया जाता है। मनु०-अगर कोई मित्र लोग साथ में हों तो ? नारी-वो अपने पास से लेकर खावें । वो क्या कोई भूखे नंगे हैं जो उन्हों को तुम ही खिलाओगे । बस सब खाने वाले ही हैं कोई खिलाने वाला भी है ? ६
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy