SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (२३६) श्री जैन नाटकीय रामायण । DURamawraams हृदय से चाहता हूं। ना०-- चाहते होते तो भरेपाया न कहते । मेरी तो तकदीर उसी दिन से फूट गई जिस दिन से इस घर में पाई। पहले वो सासू थी । वह नोच २ खाय थी। अब ये ऐसी ऐसी कहें जो उठाई जांय न घरी जाय । म०-तो क्या तुम एक दम इतनी नाराज होगई । लो तो मैं भी अब जाता हूं। . ( चला जाता है ) ला०-~-प्रकाश जा बेटा ! सुनार को बुला ला । उसे सोना मंगा कर एक जोड़ी कानों की बिजली बनवाऊंगी। प्रकाश-अच्छा अम्मा जाता हूं। (चला जाता है बो भी चली जाती है) अंक प्रथम-दृश्य तृतिय ' (दंडक बनमें रामचन्द्र लक्ष्मण और लीला बैठे हुवे हैं) राम--लक्ष्मण ! देखो यह दंडक बन कैसा शोभायमान है इसकी छटा कैसी निराली है । ये नर्मदा नदी कैसी गम्भीरता से बह रही है। अनेकों उपाय करने परे भी राज महलों में रहते हुवे यह शोभा देखने को नमिलती। लक्ष्मण---भाई साहब, आप मुझे आज्ञा दीजीये कि मैं इसको दूर तक देखकर भाऊँ । '
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy