SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 634
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन-गौरव-स्मृतियों RIKA .. .:... PIVIS . वजिरउद्दौला. राय बहादुर . सर .....', 'सिरेमलजी बाफना, - के० टी० सी० आई० इ० बी० ए०.. बी० एस०सी० एल० एल बी०:.. दयपुर व इन्दौर .. .. .:. जन्म २४ अप्रेल. १८८२ । उदयपुर अजमेर व इलाहाबाद में आपकी शिक्षा हुई । शिक्षा के पश्चात अंजमेर में एक - वर्ष तक वकालात की। बाद में क्रमशः . . मेवाड में जुडीशियल आफिसर, इन्दौर में १६०७ में डिस्टिक्ट और सेशन जज, .:. १६११ में इन्दौर नरेश के सेकेट्री १६१५ ।। TA . में. होम मिनिस्टर नियुक्त हुए । आप शासन संचालन में अपनी अपूर्व योग्यता के लिए भारत विख्यात हैं । सन · १९२१ में आपने इन्दौर रियासत से पेंशन ली और पटियाला में मंत्री बने । कुछ .. असे बाद पुनः इन्दीर रियासत के गृह मन्त्री नियुक्त हुए । १६२६ में प्रधान मंत्री और धारा सभा के सभापति बनाये गये । जून १६३६ में आप इन्दौर से रिटायर्ड हुए : इसके पश्चात १६३४-४१ तक बीकानेर में प्राइम मिनिस्टर । ६४२ में रतलाम के चीफ मिनिस्टर रहे, १५-१२-४३ से ३१-१-४७ तक अलवर स्टेट के प्राइम मिनिस्टर · रहे । सन् १६३१ में लन्दन में हुई राउटेबल कांग्रेस में तथा सन् १९३५ में लीग श्राफ नेशन्स में भारत की ओर से भेजे गये शिष्ट मंडल के नेता की तरह आप भेजे गये । वर्तमान में आप इन्दोर विश्राम ले रहे हैं। ★सेठ हीरालालजी कासलीवाल, इन्दौरः-- राज्य भूपण, राय बहादुर, दानवीर, जैन रत्न, वैश्य शिरोमणी आदि पदवियों से विभूषित सेठ हीरालालजी काशलीवाल का जन्म सन् १९६८ में १२ जून को अजमेर में हुआ। आप जैन समाज के गौरव है । जैन समाजोन्नति के . लिये आपकी महान सेवाएँ रही है । आप इन्दौर लेजिस्लेटिव कौंसिल के मेम्बर हैं।” : अखिल भारतवर्षीय जैन महासभा, अमन कमेटी के प्रेसीडेन्ट, इंडियन रेड. कोस सोसायटी होल्कर स्टेट, रॉटरी कलब इन्दौर, होल्कर स्टेद ओलम्पिक, क्रिकेट - -
SR No.010499
Book TitleJain Gaurav Smrutiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManmal Jain, Basantilal Nalvaya
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1951
Total Pages775
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size44 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy