________________
३४० ]
[ श्री महावीर वचनामृत
प्रश्न - हे भगवन् ! लोभ पर विजय पाने से जीव क्या उपार्जन करता है ?
उत्तर - हे शिष्य ! लोभ पर विजय पाने से जीव सतोष गुण का उपार्जन करता है । ऐसा सतोषयुक्त जीव लोभवेदनीय - लोभजन्य-कर्मो का बन्ध नही करता और पूर्वबद्ध कर्मों की निर्जरा कर देता है ।