________________
कपाय ]
[ ३३६
प्रश्न - हे भगवन् ! मान का मर्दन करने से जीव क्या उपार्जन करता है ?
उत्तर - हे शिष्य ! मान का मर्दन करने से जीव मार्दव (मृदुता ) को प्राप्त करता है । ऐसा मार्दवयुक्त जीव मानवेदनीय मानजन्य कर्मो का बन्ध नही करता और पूर्वबद्ध कर्मो की निर्जरा कर देता है ।
मायाविजऐणं भन्ते ! जीवे किं जणयइ १ जणयह,
मायाविजएणं अजवं
मायावेयणिज कम्मं न बंधइ, पुव्वबद्धं च निजरेइ ॥ १६ ॥
[ उत्त० २६, गा०६६ ] प्रश्न - - हे भगवन् ! माया को जीतने से जीव क्या उपार्जन करता है ?
उत्तर - हे शिष्य ! माया को जीतने से जीव आर्जव ( सरलता ) गुण उपार्जन करता है । ऐसा आर्जवयुक्त जीव मायावेदनीय-मायाजन्य कर्मों का बन्ध नही करता और पूर्वबद्ध कर्मों की निर्जरा कर देता है । लोभविजएणं भन्ते ! लोभविजएणं संतोसं जणय, लोभवेयणियज्जं कम्मं
जीवे किं जणयइ १
न बंधइ, पुन्ववद्धं च निज्जरेइ ॥ १७॥
[ उ० भ०२६, गा० ७० ]