________________
२८२]
[श्री महावीर-वचनामृत जो साघु रोष करता है अयवा गुरु के प्रति अनादर व्यक्त करता है, वह वास्तव मे साधु नहीं है।
हियं विगयभया बुद्धा, फरसं पि अणुसासणं । वेसं तं होड़ मूढाणं, खंतिसोहिकरं पयं ॥४३॥
[उत्त० अ० १, गा०२६] निर्भय और तत्त्वज्ञ शिष्य गुरुजनों के कठोर अनुशासन को भी अपने लिए परम हितकारी मानते हैं, जब कि मूढ अज्ञानी शिष्यों के लिये क्षमा और आत्म-शुद्धिकर वह शिक्षापद द्वेष का कारण बन जाता है।
न कोवए आयग्यिं, अप्पाणं पि न कोवए । बुद्धोषघाई न सिया, न सिया तोत्तगवेसए ॥४४||
[दशः ०१, गा०४०] विनीत गिप्य आचार्य पर कदापि क्रोच न करे। वैसे ही अपनी आत्मा पर भी क्रोव न करे। न ही वह तत्ववेत्ताओ का उपघात करे और उनके छिद्र खोजे।
आयग्यिं कुवियं नच्चा, पत्तिएण पमायए । विज्ञवेज पंजलीउडो, वएज न पुणुत्ति य ॥४॥
[उत्त० म०६, गा०४] विनीत गिज्य आचार्य को कुपित जानकर प्रीतिकारक वचनों से प्रसन्न करे और हाय जोडता यो कहे-'फिर ने सा अपगन कमी न कांगा।'