________________
२००
[श्री महावीर-वचनामृत इस प्रकार सतत सावधान और सम्यग्दृष्टिवाला मुनि दुर्लभ श्रमणत्व को प्राप्त करके इन पडनिकाय के जीवों की मन-वचनकाया से किसी प्रकार की विराधना न करे।
कंसेसु कंसपाएसु, कुंडमोएसु वा पुणो। भुंजतो असणपाणाई, आयारा परिभस्सइ ॥१८॥
[दश० अ० ६, गा० ५०] जो मुनि गृहस्थ की काँसी आदि घातु की कटोरी और थाली मे तथा मिट्टी के पात्र मे अगन-पान आदि का भोजन करता है, वह अपने आचार से सर्वथा भ्रष्ट हो जाता है।
सीओदगसमारं मे, मत्तधोअणछड्डणे । जाई छंनंति भूयाई, दिट्ठो तत्थ असंजमो ॥१६॥
[दश० अ०६, गा०५१] गृहस्थ वर्तनों को घोते और मांजते हैं, जिसमे सचित्त जल का आरम्भ होता है। ठीक वैसे ही वर्तन घोने के बाद उस गन्दे जल को इधर-उधर फेंक देते हैं, उससे अनेक जीवों की हिंसा होती है। इसलिये गृहस्थो के वर्तनों मे भोजन करने मे ज्ञानियों ने असंयम देखा है।
पच्छाकम्मं पुरे क' - सया तत्थ न कप्पइ । एयमद्वं न भुंजंति, निग्गंथा गिहिभायणे ॥२०॥
[दा० अ०६, गा०५२) गृहस्य के वर्तनो में भोजन करने से पश्चात् कर्म और पुरःकम