________________
१८२]
[श्री महावीर-वचनामृत अप्पेगे खुधियं भिक्खं, सुणी डंसइ लूसए। तत्थ मन्दा विसीयन्ति, तेउपुट्ठा व पाणिणो ॥२३॥
[सू.सु. १,०३, उ०१, गा०८] भिक्षा के लिये निकले हुए भूखे सावु को जब कोई नर प्राणी -कुत्ता आदि काट खाता है, तब अल्प पराक्रमी साचु पुत्प अग्नि से अलसे गये प्राणी के समान विषाद को प्राप्त होता है।
पुट्ठो ३ दसमसगेहि, तणफाससचाइया । न मे दिउ परे लोए. जइ परं मरणं सिया ॥२४॥
[सूः नु० १, १०३, उ० १, गा० १०] डाँस और मच्छर के ढग तथा तृण की गण्या केल्खे स्पर्गको सहन न कर सकनेवाला अल्प पराक्रमी साव पुल्प ऐसा भी सोचने लगता है कि-'मैने परलोक तो प्रत्यक्ष देखा नहीं, विन्तु इस क्र से तो साक्षात् मरण ही दिखाई दे रहा है।
संतत्ता केसलोएणं, बंभचेरपराझ्या । .. 'तत्थ मन्दा विसीयन्ति, मच्छा विट्ठा व केयण ॥रशा,
[ ध्रुः १, ३, उ० १, गा०१३] केशलोच से पीड़ित एवं ब्रह्मचर्य पालन मे असमर्थ अल्प पराक्रमी साधु पुरुष जाल में फंसी हुई मछली के समान दुःख का अनुभव करता है।
आयदण्डसमायारे, मिच्छासंठियभावना । - हरिसप्पओसमावन्ना, केई लूसन्ति ऽनारिया ।।२।।
[सुः ध्रु० १, ३, ४० १, गा० १४]