SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 214
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धारा : ९३ . अस्तेय पंचविहो पण्णत्तो, जिणेहिं इह अण्हओ अणादीओ । हिंसामोसमदत्तं, अगंभपरिग्गहं चैव ॥ १ ॥ [प्रश्न० द्वार १, गा० २ ] जिन भगवन्तों ने आस्रव को अनादि तथा पाँच प्रकार का कहा है : (१) हिंसा, (२) मृपावाद, (३) अदत्त, (४ अब्रह्म और (५) परिग्रह | विवेचन - जिसके द्वारा आत्मप्रदेशों की ओर कार्मण-वर्गणा का आकर्षण हो उसे आस्रव कहते हैं । वह प्रवाह से अनादि है । हिंसादि पाँच प्रकार के पाप के कारण उसका उद्भव होता है । इनमे से हिंसा को रोकने के लिये प्राणातिपात विरमणव्रत अर्थात् अहिंसाव्रत, मृपावाद को रोकने के लिये मृपावादविरमणव्रत अर्थात् सत्यव्रत, तथा अदत्तादान की निवृत्ति के लिये अदत्तादानविरमणव्रत अर्थात् अस्तेयन्त व्रत हैं । इसी प्रकार अब्रह्म को रोकने के लिये मैथुनविरमणव्रत और परिग्रह को रोकने के लिये परिग्रह - विरमणव्रत हैं । तइयं च अदत्तादाणं हरढहमरणभयकलुमतासणपरसंतिमऽभेज्ज लाभमूलं अकित्तिकरणं अणज्जं "
SR No.010459
Book TitleMahavira Vachanamruta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Shah, Rudradev Tripathi
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1963
Total Pages463
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy