SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८] [श्री महावीर वचनामृत तवो य दुविहो वुत्तो, वाहिरव्भन्तरो तहा। वाहिरो छचिहो वुत्तो, एवमभन्तरो तवो ॥११॥ [उत्त० अ० २८ गा० ३४] तप दो प्रकार का बतलाया गया है। वाह्य और आभ्यन्तर । वाह्य तप छह प्रकार का वर्णित है और आभ्यन्तर तप भी इतने ही प्रकार का। विवेचन-जो शरीर के सातों धातुओ तथा मन को तपाये, वह तप कहलाता है। कर्म की निर्जरा करने के लिये यह उत्तम साधन है। तप दो प्रकार का है :-बाह्य और आभ्यन्तर । इन मे वाह्यतप गरीर की गुद्धि में विशेष उपकारक है और आभ्यन्तर तप मानसिक शुद्धि मे। इन दोनो तपों के अलग-अलग छह प्रकार हैं। अणसणमूणोयरिया, भिक्खायरिया य रसपरिच्चाओ । कायकिलेसो संलीणया, 4 वज्झो तबो होई ॥ १२ ॥ . [उत्त० भ०३०, गा०८] वाह्यतप के छह प्रकार है-(१) अनगन, (२) ऊनोदरिका, (३) मिक्षाचरो, (४) रसपरित्याग, (५) कायक्लेश तथा (6) सलीनता । विवेचन-भोजन का अमुक समय के लिये अथवा पूर्ण समय के लिये परित्याग करना अनशन कहलाता है। एकागन, आयविल, उपवास-ये सब इसी तप के प्रकार हैं। क्षुधा से कुछ कम भोजन करने की क्रिया को ऊनोदरिका कहते हैं। शुद्ध भिक्षा पर निर्वाह
SR No.010459
Book TitleMahavira Vachanamruta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Shah, Rudradev Tripathi
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1963
Total Pages463
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy