SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 243
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सन्तीराम जी के पुत्र रूपचन्द जी ननगांणी श्री रूपचन्द जी ननगाणी श्री सन्तीराम जी के पुत्र है । आपका जन्म मुलतान मे हआ था । पाकिस्तान से आप दिल्लो आये थोडे समय पश्चात् आपका आकस्मिक देहावसान हो गया । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती जयदेवी था । जिनका भी आपके थोडे समय पश्चात् देहावसान हो गया । विजयकुमार, देशवन्धु दो पुत्र एव एक पुत्री है । जिनका निवास-~-2/58 जगपुरा एक्सटेन्शन, मस्जिद रोड, नई दिल्ली-14 श्री रूपचन्द जी के पुत्र विजय कुमार जी । विजयकुमार 39 वर्षीय आपके प्रथम पुत्र है । धर्मपत्नी का नाम कुसुम जैन, सदीप और अनु दो पुत्र है । निवास उपरोक्त परिवार के साथ । व्यवसाय-सर्विस श्री देशबन्धु देशबन्धु रूपचन्द जो के 36 वर्षीय द्वितीय पुत्र है। धर्मपत्नी का नाम निर्मला जैन । निवास-परिवार के साथ । व्यवसाय-अध्यापन । Emm7 श्री सन्तीराम जी के पुत्र टीकमचन्द जी श्री टीकमचन्द जी सन्तीराम जी ननगाणी के दूसरे पुत्र है। आपका जन्म 63 वर्ष पूर्व मुलतान मे हुआ था । वहा आप व्यवसाय करते थे । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आ गये । आप समाज मे कर्मठ एव उत्साही कार्यकर्ता है। आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती राजरानी जैन है । आपके प्रेमकुमार महेन्द्रकुमार एव राजू तीन पुत्र एव दो पुत्रिया हैं। EMPHE श्री टीकमचन्द जी के पुत्र प्रेमकुमार जी प्रेम कुमार की आयु 28 वर्ष है । उनकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती उपा जैन है । बाकी दो पुत्र अविवाहित है । आपका निवास-13/4506 पहाडी धीरज सदर बाजार, दिल्ली । व्यवसाय-(1) श्री एस आर हौजरी (2) जैन ऐजेन्सीज 13/4506 पहाडी धीरज, दिल्ली [ 199 • मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के बालोक मे
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy