SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 244
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री ताराचन्द जी श्री ताराचन्दजी श्री आतूराम जो ननगाणी के तीसरे पुत्र है । इनका जन्म मुजफ्फरगढ मे हुआ था । बाद मे मुलतान आकर रहने लगे जहा वे व्यवसाय करते थे । पाकिस्तान वनने के बाद वे दिल्ली आ गये जहा थोडे समय वाद स्वर्गवास हो गया । उनके श्री किशोरीलाल जी एव श्यामलाल जी दो पुत्र हैं । श्री किशोरी लाल जी ननगाणी श्री किशोरीलालजी ननगाणी का जन्म 70 वर्ष पूर्व श्री ताराचन्द जी ननगाणी के घर मुलतान मे हुआ था । वहा व्यवसाय करते थे । पाकिस्तान बनने के बाद दिल्ली आ गये । । आपकी धर्मपत्नी कस्तूरी देवी है । आपके श्रीमती कमलेश कुमारी मात्र एक पुत्री है । निवास - आटो वर्ल्ड इन्डस्ट्री 65 मोडल वस्ती, नई दिल्ली व्यवसाय - होजरी कारखाना । श्रीमती कमलेश कुमारी का विवाह श्री सुरेश कुमार जी के साथ हुआ था । हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया । आपके विकास, अतुल दो पुत्र है । निवास - आपके पिता के साथ है । श्यामलाल जी का परिचय जयपुर खण्ड मे दिया गया है । 200 ] • मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy