SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इसी विश्वनन्दी के थे, वैसाखभूति सज्जन पितृव्य ।। उसका सुत वैसाखनन्द था, भाई चचेरा घोर अभव्य ॥ विश्वभूति मुनि हुये अंत., बैसाखभूति सरक्षक थे। अल्पायुष्क विश्वनन्दी के, वे न्यायी अभिभावक थे। उद्धत हो वैसाखनन्द ने, उपवन पर अधिकार किया । वृक्ष उखाड़ विश्वनन्दी ने, उस पर अतः प्रहार किया। वच कर भागा चढा खभ पर, वह बैसाखनन्द भयभीत । तोड़ा उसे विश्वनन्दी ने, हुई साथ ही आत्म-प्रतीत ।। ८८ विश्वनन्दी वैसाखभूति ने, नग्न दिगम्बर धारा भेष । कठिन तपस्याओ के कारण, काया जर्जर हुई विशेष ॥ ८६ आहारार्थ एक दिन निकले, विश्वनन्दि मुनि मथुरा ओर । आकार एक बैल ने तब ही, उन्हे गिराया देकर जोर ॥ ६० राजमहल की छत पर से, बैसाखनन्द ने देखा दृश्य । अट्टहास उपहास सहित बोला, व्यगोक्तियाँ अवश्य ।। मुनि निन्दा के घोर पाप से, पाया उसने सप्तम नर्क । मंद कषायी विश्वनन्दि मुनि, ने भी पाया दशवां स्वर्ग ॥
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy