SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२ ] [ जिनवरस्य नयचक्रम् स्वार्थों और सामाजिक राजनीति में उलझकर उपेक्षित न हो जाये - तदर्थ जिनागम के परिपेक्ष्य में इसका सप्रमाण गंभीरतम विवेचन अपेक्षित है। यही कारण है कि यहां इस पर विस्तार से विचार किया जा रहा है। जिनागम में निश्चय-व्यवहार को अनेक परिभाषाएँ प्राप्त होती हैं। नयचक्रकार माइल्लघवल लिखते हैं :"जो सियमेदुवयारं धम्माणं कुरणइ एगवत्थुस्स । सो ववहारो भणियो विवरीमो रिपच्छयो होइ॥' जो एक वस्तु के धर्मों में कथंचित् भेद व उपचार करता है, उसे व्यवहारनय कहते हैं और उससे विपरीत निश्चयनय होता है।" इसीप्रकार का भाव आलापपद्धति में भी व्यक्त किया गया है : "अमेदानुपचारतया वस्तु निश्चीयत इति निश्चयः । मेवोपचारतया वस्तु व्यवलियत इति व्यवहारः । अभेद और अनुपचाररूप से वस्तु का निश्चय करना निश्चयनय है और भेद तथा उपचाररूप से वस्तु का व्यवहार करना व्यवहारनय है।" पंचाध्यायीकार इसी बात को इसप्रकार व्यक्त करते हैं : "लक्षणमेकस्य सतो यथाकञ्चिद्यथा द्विषाकरणम् । व्यवहारस्य तथा स्यात्तदितरथा निश्चयस्य पुनः ॥ जिसप्रकार एक सत् को जिस किसी प्रकार से विभाग करना व्यवहारनय का लक्षण है, उसीप्रकार इससे उल्टा निश्चयनय का लक्षण है।" पण्डितप्रवर पाशाधरजी लिखते हैं :"कर्ताद्या वस्तुनो भिन्ना येन निश्चयसिद्धये। साध्यन्ते व्यवहारोऽसौ निश्चयस्तदमेददृक् ॥ जो निश्चय की प्राप्ति के लिए कर्ता, कर्म, करण प्रादि कारकों को जीव आदि वस्तु से भिन्न बतलाता है, वह व्यवहारनय है तथा अभिन्न देखनेवाला निश्चयनय है।" १ द्रव्यस्वभावप्रकाशक नयचक्र, गाथा २६४ २ पंचाध्यायी, अ० १, श्लोक ६१४ ३ अनागारधर्मामृत, प्र. १, श्लोक १०२
SR No.010384
Book TitleJinavarasya Nayachakram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year1982
Total Pages191
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy