SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 22
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ जिनवरस्य नयचक्रम् १४ ] सामाजिक राजनीति में भी इस गंभीर विषय को मत घसीटो। इसका यद्वा तद्वा प्रयोग भी मत करो, इसे समझो, इसकी प्रयोगविधि में कुशलता प्राप्त करो - इसमें ही सार है और सब तो संसार है व संसारपरिभ्रमरण का ही साधन है । नयों के स्वरूपकथन की आवश्यकता और उपयोगिता प्रतिपादित करते हुए आचार्य देवसेन लिखते हैं : : "यद्यप्यात्मा स्वभावेन नयपक्षातीतस्तथापि स तेन बिना तथाविधो न भवितुमहंत्यनादिकर्मवशादसत्कल्पनात्मकत्वादतो नयलक्षरणमुच्यते ।। ' यद्यपि ग्रात्मा स्वभाव से नयपक्षातीत है, तथापि वह आत्मा नयज्ञान के बिना पर्याय में नयपक्षातीत होने में समर्थ नहीं है, अर्थात् विकल्पात्मक नयज्ञान के बिना निर्विल्पक ( नयपक्षातीत ) प्रात्मानुभूति संभव नहीं है, क्योंकि अनादिकालीन कर्मवश से यह असत्कल्पनाओं में उलझा हुआ है । अतः सत्कल्पनारूप अर्थात् सम्यक् विकल्पात्मक नयों का स्वरूप कहते हैं ।" नयों के स्वरूप को जानने की प्रेरणा देते हुए माइल्लधवल लिखते हैं : * "जइ इच्छह उत्तरिदु अण्णारणमहोर्वाह सुलीलाए । तारादुं कुरणह मई गयचक्के दुरणयतिमिरमत्तण्डे ॥ यदि लीला मात्र से अज्ञानरूपी समुद्र को पार करने की इच्छा है तो दुर्नयरूपी अंधकार के लिए सूर्य के समान नयचक्र को जानने में अपनी बुद्धि को लगाओ ।" क्योंकि : "लवणं व इरणं भरिणयं रणयचक्कं सयलसत्यसुद्धियरं । सम्माविय सुन मिच्छा जीवाणं सुरणयमग्गर हियाणं ॥ ३ जैसे नमक सब व्यंजनों को शुद्ध कर देता है, सुस्वाद बना देता है; वैसे ही समस्त शास्त्रों की शुद्धि का कर्ता इस नयचक्र को कहा है । सुनय के ज्ञान से रहित जीवों के लिए सम्यकश्रुत भी मिथ्या हो जाता है ।" १ श्रुतभवनदीपक नयचक्र, पृष्ठ २६ २ द्रव्यस्वभावप्रकाशक नयचक्र, गाथा ४१६ 3 वही, गाथा ४१७
SR No.010384
Book TitleJinavarasya Nayachakram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year1982
Total Pages191
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy